Are you a web developer?

Here's a list of websites that offer free & beautiful website templates:

🧵👇🏻

1. HTML5UP: Very modern, unique responsive HTML5/CSS3 themes
https://t.co/VmAFs2xEUO

2. Templatemo: Minimal, resume, gallery themes and more
https://t.co/hCVsSqg3dx

3. Templated .co: Tons of minimalistic HTML5/CSS3 themes.
https://t.co/CQs2mpfGkq
4. FreeHTML5: Free & premium HTML5 and Bootstrap themes
https://t.co/HqCj21RVry

5. StyleShout: Brilliantly crafted free website templates
https://t.co/AeNAAvmiYx

6. Start Bootstrap: Bootstrap starter themes
https://t.co/kXGcIDRfoU
7. Zerotheme: HTML5, Bootstrap, Prestashop templates
https://t.co/WZtbW1gZzv

8. HTML5xCSS3: Collection of wonderful templates in different categories
https://t.co/g47dzRhSnW

9. Colorlib: Almost any category of theme you can think of
https://t.co/uHeEjVYcde
10: Free CSS: Huge collection of free templates
https://t.co/JzQgKmBBGJ

11. Hubspot: Templates, infographics, banners and much more
https://t.co/T2jAlXYH8E

12. Mobirise: Great looking HTML5/CSS3 templates
https://t.co/hlWBHF0rkH
13. Bootswatch: Free themes for Bootstrap
https://t.co/F1c8kHbrcp

14. Onepagelove: One-page websites, templates and resources
https://t.co/maFVlG40Tw

15. BootstrapTaste: Premium & Free Bootstrap Templates
https://t.co/qbAV7GeOJV
If you like this thread, please retweet it so that it can reach more people.

Also, did you know I have a FREE e-book where I've collated all such viral content from last 1 year? 😮

Get your copy here:

Don't forget to leave a rating :)

https://t.co/8MgrpchUmm

More from Sunil Kumar

10 best free resources to learn Python (2022):



1. Introduction to Python Programming on Udemy
https://t.co/NyCm4YoLMI

2. Learn Python - Full Course for Beginners by freeCodeCamp
https://t.co/xqYNc4zJHh

3. Full Stack Python - Matt

4. Learn Python 3 From Scratch by Educative
https://t.co/ftM9moLZIC

5. Python for Everybody on Coursera
https://t.co/HH2f2Y61NY

6. Learn Python 3.6 for Total Beginners on

7. 100 Page Python Intro - Sundeep Agarwal
https://t.co/DYP24QkpW0

8. Google's Python Class
https://t.co/RYOHCg3Sux

9. Microsoft's Introduction to Python Course
https://t.co/7Xu1OdmQ8Y

10. A Byte of Python (HTML, PDF, EPUB,

If you like this thread, follow me (@sunilc_) for more content like this.

It would mean the world to me if you retweet the first tweet to help me reach more people

More from Tech

You May Also Like

राम-रावण युद्ध समाप्त हो चुका था। जगत को त्रास देने वाला रावण अपने कुटुम्ब सहित नष्ट हो चुका था।श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ और अयोध्या नरेश श्री राम के नेतृत्व में चारों दिशाओं में शन्ति थी।
अंगद को विदा करते समय राम रो पड़े थे ।हनुमान को विदा करने की शक्ति तो राम में थी ही नहीं ।


माता सीता भी हनुमान को पुत्रवत मानती थी। अत: हनुमान अयोध्या में ही रह गए ।राम दिनभर दरबार में, शासन व्यवस्था में व्यस्त रहते थे। संध्या को जब शासकीय कार्यों में छूट मिलती तो गुरु और माताओं का कुशल-मंगल पूछ अपने कक्ष में जाते थे। परंतु हनुमान जी हमेशा उनके पीछे-पीछे ही रहते थे ।


उनकी उपस्थिति में ही सारा परिवार बहुत देर तक जी भर बातें करता ।फिर भरत को ध्यान आया कि भैया-भाभी को भी एकांत मिलना चाहिए ।उर्मिला को देख भी उनके मन में हूक उठती थी कि इस पतिव्रता को भी अपने पति का सानिध्य चाहिए ।

एक दिन भरत ने हनुमान जी से कहा,"हे पवनपुत्र! सीता भाभी को राम भैया के साथ एकांत में रहने का भी अधिकार प्राप्त है ।क्या आपको उनके माथे पर सिन्दूर नहीं दिखता?इसलिए संध्या पश्चात आप राम भैया को कृप्या अकेला छोड़ दिया करें "।
ये सुनकर हनुमान आश्चर्यचकित रह गए और सीता माता के पास गए ।


माता से हनुमान ने पूछा,"माता आप अपने माथे पर सिन्दूर क्यों लगाती हैं।" यह सुनकर सीता माता बोलीं,"स्त्री अपने माथे पर सिन्दूर लगाती है तो उसके पति की आयु में वृद्धि होती है और वह स्वस्थ रहते हैं "। फिर हनुमान जी प्रभु राम के पास गए ।
🌺श्री गरुड़ पुराण - संक्षिप्त वर्णन🌺

हिन्दु धर्म के 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण का हिन्दु धर्म में बड़ा महत्व है। गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद सद्गती की व्याख्या मिलती है। इस पुराण के अधिष्ठातृ देव भगवान विष्णु हैं, इसलिए ये वैष्णव पुराण है।


गरुड़ पुराण के अनुसार हमारे कर्मों का फल हमें हमारे जीवन-काल में तो मिलता ही है परंतु मृत्यु के बाद भी अच्छे बुरे कार्यों का उनके अनुसार फल मिलता है। इस कारण इस पुराण में निहित ज्ञान को प्राप्त करने के लिए घर के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद का समय निर्धारित किया गया है...

..ताकि उस समय हम जीवन-मरण से जुड़े सभी सत्य जान सकें और मृत्यु के कारण बिछडने वाले सदस्य का दुख कम हो सके।
गरुड़ पुराण में विष्णु की भक्ति व अवतारों का विस्तार से उसी प्रकार वर्णन मिलता है जिस प्रकार भगवत पुराण में।आरम्भ में मनु से सृष्टि की उत्पत्ति,ध्रुव चरित्र की कथा मिलती है।


तदुपरांत सुर्य व चंद्र ग्रहों के मंत्र, शिव-पार्वती मंत्र,इन्द्र सम्बंधित मंत्र,सरस्वती मंत्र और नौ शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
इस पुराण में उन्नीस हज़ार श्लोक बताए जाते हैं और इसे दो भागों में कहा जाता है।
प्रथम भाग में विष्णुभक्ति और पूजा विधियों का उल्लेख है।

मृत्यु के उपरांत गरुड़ पुराण के श्रवण का प्रावधान है ।
पुराण के द्वितीय भाग में 'प्रेतकल्प' का विस्तार से वर्णन और नरकों में जीव के पड़ने का वृत्तांत मिलता है। मरने के बाद मनुष्य की क्या गति होती है, उसका किस प्रकार की योनियों में जन्म होता है, प्रेत योनि से मुक्ति के उपाय...