#NIFTY

Symmetrical triangle under formation in daily

Spotted by @AdityaTodmal

More from Nikita Poojary

More from Nifty

#Nifty

So now that Nifty has undergone ABC correction in the expected manner, what to expect next?

I think we have started larger degree wave 3, once 16800 was crossed.

16800 is the reference level now. We will get more sense by end of next week/ month. https://t.co/KsziuUpZxU


#NIFTY

If 17445 is taken out, then may be we are heading to fresh new all time on Nifty.

Things may pan out way faster than expected.


#NIFTY

Zoomed in cross-section of the chart above.

Wave 3 of 1 should have started today, which can take Nifty to fresh all time highs.


#NIFTY

So now Nifty is moving more clearly on the expected path, what's next?

Nifty has started longer term wave 3 advancement, pending final confirmation of HH by crossing 17800.

In Wave 1 of 3, can expect a move to 20k+.


In terms of longer term wave structure:

Wave 1: 7500 to 18600
Wave 3: 15700 to 35000+

And this can pan out over next 2 years or so.

Since wave 2 was a shallow correction, wave 4 can potentially be a deeper correction.
#Nifty -- Going good so far forming triangle as expected.

Till it breakouts expect pendulum swings within this structure.

I am positive for 19300-20000 above 18350.

Bottoms 16800-17000 in place and 200dema at 16600. Dont see any big cut. @moneyworks4u_fa https://t.co/lceGFlDyRM
#NiFTY_50(17141)

Low made 17129.55

Objective 0.382% (17181) #done.

If nifty not sustain above today and high and gap remain gap than more downside open till Fibonacci retracement
0.50%(16893) and 0.618%(16604

#Probability

You May Also Like

शमशान में जब महर्षि दधीचि के मांसपिंड का दाह संस्कार हो रहा था तो उनकी पत्नी अपने पति का वियोग सहन नहीं कर पायी और पास में ही स्थित विशाल पीपल वृक्ष के कोटर में अपने तीन वर्ष के बालक को रख के स्वयं चिता पे बैठ कर सती हो गयी ।इस प्रकार ऋषी दधीचि और उनकी पत्नी की मुक्ति हो गयी।


परन्तु पीपल के कोटर में रखा बालक भूख प्यास से तड़पने लगा। जब कुछ नहीं मिला तो वो कोटर में पड़े पीपल के गोदों (फल) को खाकर बड़ा होने लगा। कालान्तर में पीपल के फलों और पत्तों को खाकर बालक का जीवन किसी प्रकार सुरक्षित रहा।

एक दिन देवर्षि नारद वहां से गुजर रहे थे ।नारद ने पीपल के कोटर में बालक को देख कर उसका परिचय मांगा -
नारद बोले - बालक तुम कौन हो?
बालक - यही तो मैं भी जानना चहता हूँ ।
नारद - तुम्हारे जनक कौन हैं?
बालक - यही तो मैं भी जानना चाहता हूँ ।

तब नारद ने आँखें बन्द कर ध्यान लगाया ।


तत्पश्चात आश्चर्यचकित हो कर बालक को बताया कि 'हे बालक! तुम महान दानी महर्षि दधीचि के पुत्र हो । तुम्हारे पिता की अस्थियों का वज्रास्त्र बनाकर ही देवताओं ने असुरों पर विजय पायी थी।तुम्हारे पिता की मृत्यु मात्र 31 वर्ष की वय में ही हो गयी थी'।

बालक - मेरे पिता की अकाल मृत्यु का क्या कारण था?
नारद - तुम्हारे पिता पर शनिदेव की महादशा थी।
बालक - मेरे उपर आयी विपत्ति का कारण क्या था?
नारद - शनिदेव की महादशा।
इतना बताकर देवर्षि नारद ने पीपल के पत्तों और गोदों को खाकर बड़े हुए उस बालक का नाम पिप्पलाद रखा और उसे दीक्षित किया।