#Thread
Why To Avoid Western Style Birthday Celebrations ?

We all agree that Birthday is a very special and auspicious day for all of us.

If it is so special then why do we celebrate it in inauspicious way?
@Anshulspiritual @mysql_sync
@Vedicphilosophy

👇👇

Birthdays celebrated as per tithi (a lunar day) are very pious, because we receive a lot of Chaitanya (Divine consciousness) on this day. This Chaitanya should be utilized to the fullest.
@nsbchd @khanna248 @nehasaini0204

👇👇
Let us understand few things which can be avoided during birthday celebrations & receive maximum blessings from Bhagawan:-

1. Never wish or celebrate birthdays at midnight, instead this should be done after sunrise. @Poornimachouha8 @Vaidyvoice

👇👇
Please understand that as per Hindu Culture a day starts from sunrise and not from midnight. During midnight the Tamas and Rajas particles (negative particles) are highly predominant in the atmosphere and also there is lots of..
@SuvarnBharat @vijayashreenair

👇👇
negative energy is present in the atmosphere during midnight. So doing any auspicious celebrations/giving greetings during such time doesn't give good results to the individual.On the other hand the time after sunrise is considered as the time of spiritual practice..+

👇👇
of sages and this time is more sattvik and has lot of positive energies present in the atmosphere during sunrise. So greetings given at this time is very auspicious and fruitful.
@kshatriyarch @diptisingh7812 @Shomes_quest

👇👇
2. Never celebrate birthdays by lighting candles:-
In hinduism candle is considered as Tamas(negative) & by lighting the candle it emits the negative energies/vibrations. Secondly extinguishing the lit flame on candle or in lamp is considered as inauspicious as per Hindu dharma.
3. Cutting nails and hair,getting into conflicts & violence, taking alcohol & nonveg food should be avoided on auspicious day's celebrations as the Nonveg food,alcohol violence etc attract negative energies and increases Tamas effects.
@AnuSatheesh5 @Jayalko1 @DeshBhaktReva

👇👇
4. Never extinguish a lit lamp on a birthday as the flame of an oil lamp is compared with the gross activity being performed on the support of Panchapran (Five vital energies) in the body of the individual. @sharma_Deepak45 @murthykp @Yuvrani_07 @a12sun

👇👇
Extinguishing the lamp denotes termination of the activity of the Panchapran, causing depletion of the vital energy of the individual, and leading to its death. A lit lamp getting extinguished signifies sudden, untimely death.
@desi_chutzpah @Saraswatik4 @narayanagl

👇👇
5. Avoid cake cuttings(specially the cakes which has our own image designed on it)on Birthdays as using a knife over a cake on a birthday destroys the Divine waves of Chaitanya that are attracted due to the ritual of aukshan (Ritual of waving a lit lamp in front of an individual)
Being from the most ancient civilization i.e Hinduism, never forget our Roots and Culture.
🙏🙏🚩🚩🚩

#SanatanDharma
#Hinduism
#JaiShriRam
@anexcommie @chittukuruvi4 @DeepsUnique3434 @chitranayal09 @ayushi_chem @SortedEagle @PiyushTweets1 @piedpiperlko @ARUNSHARMA2304 @kiran_jsk @sidragh1 @Jaz_baatein

More from श्रीमाली हितेश अवस्थी

#Thread
कौन से ऋषि का क्या है महत्व:

अंगिरा ऋषि :-

ऋग्वेद के प्रसिद्ध ऋषि अंगिरा ब्रह्मा के पुत्र थे। उनके पुत्र बृहस्पति देवताओं के गुरु थे। ऋग्वेद के अनुसार, ऋषि अंगिरा ने सर्वप्रथम अग्नि उत्पन्न की थी।

Cont 👇


विश्वामित्र ऋषि :-

गायत्री मंत्र का ज्ञान देने वाले विश्वामित्र वेदमंत्रों के सर्वप्रथम द्रष्टा माने जाते हैं। आयुर्वेदाचार्य सुश्रुत इनके पुत्र थे। विश्वामित्र की परंपरा पर चलने वाले ऋषियों ने उनके नाम को धारण किया। यह परंपरा अन्य ऋषियों के साथ भी चलती रही।

Cont 👇

वशिष्ठ ऋषि :-

ऋग्वेद के मंत्रद्रष्टा और गायत्री मंत्र के महान साधक वशिष्ठ सप्तऋषियों में से एक थे। उनकी पत्नी अरुंधती वैदिक कर्मो में उनकी सहभागी थीं।

Cont 👇

कश्यप ऋषि :-

मारीच ऋषि के पुत्र और आर्य नरेश दक्ष की १३ कन्याओं के पुत्र थे। स्कंद पुराण के केदारखंड के अनुसार, इनसे देव, असुर और नागों की उत्पत्ति हुई।

जमदग्नि ऋषि :-

भृगुपुत्र यमदग्नि ने गोवंश की रक्षा पर ऋग्वेद के १६ मंत्रों की रचना की है।

Cont 👇

केदारखंड के अनुसार, वे आयुर्वेद और चिकित्साशास्त्र के भी विद्वान थे।

अत्रि ऋषि :-

सप्तर्षियों में एक ऋषि अत्रि ऋग्वेद के पांचवें मंडल के अधिकांश सूत्रों के ऋषि थे। वे चंद्रवंश के प्रवर्तक थे। महर्षि अत्रि आयुर्वेद के आचार्य भी थे।

Cont 👇
#Thread
कब तक नेहरू - गांधी की अंध पूजा ?

हमारे देश की पाठ्य-पुस्तकों में जवाहरलाल नेहरू का गुण-गान होते रहना कम्युनिस्ट देशों वाली परंपरा की नकल है। अन्य देशों में किसी की ऐसी पूजा नहीं होती जैसी यहाँ गाँधी-नेहरू की होती है।

Cont 👇


अतः जैसे रूसियों, चीनियों ने वह बंद किया, हमें भी कर लेना चाहिए। वस्तुतः खुद नेहरू ने जीवन-भर जिन बातों को सब से अधिक दुहराया था, उसमें यह भी एक था – ‘हमें रूस से सीखना चाहिए’ और सचमुच नेहरू और पीछे-पीछे पूरे भारत ने कम्युनिस्ट रूस से अनेकों नारे और हानिकारक चीजें सीखीं।

👇👇

तब क्या अब कुछ अच्छा नहीं सीखना चाहिए?

जिस तरह रूसियों ने लेनिन-पूजा बंद कर दी, हमें भी नेहरू और गाँधी-पूजा खत्म करनी चाहिए। यह तुलना अनोखी नहीं है। यहाँ पैंतीस-चालीस साल पहले नेहरू की लेनिन से तुलना बड़ी ठसक से होती थी।

👇👇

नेता और प्रोफेसर इस पर लेख, पुस्तकें लिखते थे, और सरकार से ईनाम पाते थे। तब रूस में लेनिन और यहाँ नेहरू की महानता एक स्वयं-सिद्धि थी। दोनों को अपने-अपने देश का प्रथम मार्गदर्शक, महामानव, दार्शनिक, आदि बताने का चलन था। फिर समय आया कि रूसियों ने लेनिन-पूजा बंद कर दी।

👇👇

वही स्थिति चीन में माओ की हुई। आज उन देशों में अपने उन कथित मार्गदर्शकों की जयंती तक मनना बंद हो चुका है। रूस और चीन में इस अंध-पूजा के पटाक्षेप के लिए कोई जोर-जबर्दस्ती नहीं हुई। जनता ने सर्वसम्मति से उस कथित महानता का अध्याय बंद किया।

👇👇
#Thread
अट्ठारह पुराणों का संक्षिप्त परिचय

पुराण शब्द का अर्थ ही है प्राचीन कथा, पुराण विश्व साहित्य के सबसे प्राचीन ग्रँथ हैं, उन में लिखित ज्ञान और नैतिकता की बातें आज भी प्रासंगिक, अमूल्य तथा मानव सभ्यता की आधारशिला हैं..

👇👇


वेदों की भाषा तथा शैली कठिन है, पुराण उसी ज्ञान के सहज तथा रोचक संस्करण हैं। उन में जटिल तथ्यों को कथाओं के माध्यम से समझाया गया है, पुराणों का विषय नैतिकता, विचार, भूगोल, खगोल, राजनीति, संस्कृति, सामाजिक परम्परायें, विज्ञान तथा अन्य बहुत से विषय हैं,..

👇👇

विशेष तथ्य यह है कि पुराणों में देवी-देवताओं, राजाओं, और ऋषि-मुनियों के साथ साथ जन साधारण की कथाओं का भी उल्लेख किया गया हैं, जिस से पौराणिक काल के सभी पहलूओं का चित्रण मिलता है।

👇👇

महृर्षि वेदव्यासजी ने अट्ठारह पुराणों का संस्कृत भाषा में संकलन किया है, ब्रह्मदेव, श्री हरि विष्णु भगवान् तथा भगवान् महेश्वर उन पुराणों के मुख्य देव हैं, त्रिमूर्ति के प्रत्येक भगवान स्वरूप को छः पुराण समर्पित किये गये हैं, इन अट्ठारह पुराणों के अतिरिक्त सोलह उप-पुराण भी हैं।
👇

पुराणों का संक्षिप्त परिचय:

1. ब्रह्म पुराण

ब्रह्मपुराण सब से प्राचीन है, इस पुराण में दो सौ छियालीस अध्याय तथा चौदह हजार श्र्लोक हैं, इस ग्रंथ में ब्रह्माजी की महानता के अतिरिक्त सृष्टि की उत्पत्ति, गंगा अवतरण तथा रामायण और कृष्णावतार की कथायें भी संकलित हैं,..

👇👇

More from India

You May Also Like