SriramKannan77's Categories

SriramKannan77's Authors

Latest Saves

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻
ॐ रामचंद्राय नमः
ॐ रामभद्राय नमः
(Read full thread) आज बात इक्ष्वाकु वंश के राजा मर्यादापुरूषोत्तम श्री राम के(राजकुल)गुरू ऋषि वशिष्ठ की-


१. वशिष्ठ एक सप्तर्षि हैं - यानि के उन सात ऋषियों में से एक जिन्हें ईश्वर द्वारा सत्य का ज्ञान एक साथ हुआ था और जिन्होंने मिलकर वेदों का दर्शन किया (वेदों की रचना की, ऐसा कहना अनुचित होगा क्योंकि वेद तो अनादि है)।

२. उनकी पत्नी अरुन्धती है। वह योग-वासिष्ठ में राम के गुरु हैं। वशिष्ठ राजा दशरथ के राजकुल गुरु भी थे। उन्होंने ही राजा दशरथ को पुत्रकामेष्टि अनुष्ठान कराने का सुझाव दिया था।वशिष्ठ ब्रम्हा के मानस पुत्र थे। त्रिकाल दर्शी तथा बहुत ज्ञान वान ऋषि थे।


३. सूर्य वंशी राजा इनकी आज्ञा के बिना कोई धार्मिक कार्य नही करते थे। त्रेता के अंत मे ये ब्रम्हा लोक चले गए थे । आकाश में चमकते सात तारों के समूह में पंक्ति के एक स्थान पर वशिष्ठ को स्थित माना जाता है।


४. महर्षि वशिष्ठ सातवें और अंतिम ऋषि थे। वे श्री राम के गुरु भी थे और सुर्यवंश के राजपुरोहित भी थे। उनके पास कामधेनु गाय थी । कामधेनु जिसके पास होती हैं वह जो कुछ कामना करता है (माँगता है) उसे वह मिल जाता है। (काम = इच्छा , धेनु=गाय)।
सुविचार:
धर्मो रक्षति रक्षितः। 🚩
(Read fullThread) आज बात गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर की जिसकी धर्म ध्वजा चढाने-उताने का अधिकार अबोटी ब्राह्मणों को प्राप्त है-


१. हिंदू धर्म के चार धामों में यह एक धाम माना जाता है। यहां पर भगवान द्वारकाधीश की पूजा की जाती है। जिसका अर्थ है द्वारका का राजा। द्वापर युग में यहां स्‍थान भगवान कृष्‍ण की राजधानी थी।

२. इस मंदिर में ध्वजा पूजन का विशेष महत्व है मंदिर के शिखर पर ध्वज हमेशा पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर लहराता रहता है।

३. मंदिर पर लगे ध्वज को कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। यह ध्वज 52 गज का होता है। 52 गज के ध्वज को लेकर यह यह कथा है कि द्वारका पर 56 प्रकार के यादवों ने शासन किया।

४. सभी के अपने भवन थे। इनमें चार भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, अनिरुद्धजी और प्रद्युमनजी देवरूप होने से इनके मंदिर बने हुए हैं और इनके मंदिर के शिखर पर अपने ध्वज लहराते हैं।
#Bookmark this

Description of || Bharatvarsha ||

Go through this entire thread carefully…

RT and spread the knowledge.

Starting the thread

In continuation with previous thread…

https://t.co/uTe3QR0Y77


The landmass that is present between Himalayas and the ocean is known as Bharat. It has an expansion of 9,000 Yojans. It is populated by the descendants of Bharat. It has 7 native mountains-

Mahendra,
Malay,
Sahaya,
Shuktimaan,
Riksha,
Vindhya and Paariyaatra.


Bharatvarsha has 9 divisions named

Indradweep,
Kaseru,
Taamraparn,
Gamastimaan,
Naagdweep,
Soumya,
Gandharva,
Vaarun
and Yahadweep

which is surrounded by the sea and has an expansion of 1000 Yojans.


Rivers in India-

From the Himalayas rise Shatudri (Sutlej) & Chandrabhaaga rivers.

From Paariyaatra Mountain rise Veda and Smriti rivers.

Narmada and Surasa rivers rise from Vindyachal.

Taapi, Payoshani and Nirvindhya rivers rise from Riksha Mountain.

Godavari, Bheemrati and Krishnaveli rivers rise from Sahaya Mountains.

Kritmaala and Tamraparni rivers rise from Malayaachal.

Trisaama and Aryakulyaa rivers rise from Mahendragiri.