Top 4 set up I love to follow.

Buy all time high
Sell all time low

Buy 52 week high
Sell 52 week low

Buy 50 days high
Sell 50 days low

Buy above ST 10.2 (MR trade where DC 50 low & high is 10 ATR or more)
Sell below ST 10.2( MR trade for long unwind or shock therapy apply)

More from Trendmyfriend

More from Screeners

Time for a new thread on the possibilities I am looking for.
Do read it completely to understand the stance and the plan.


1. The moving average structure - Many traders just look at the 200 ma test or closing above/below it regardless of its slope. Let's look at all the interactions with 200 ma where price met it for the first time after the trend change but with 200 ma slope against it


One can clearly sense that currently it is one of those scenarios only. I understand that I might get trolled for this, but an unbiased mind suggests that odds are highly against the bulls for making fresh investments.

But markets are good at giving surprises. What should be our stance if price kept on rising? Let's understand that through charts. The concept is still the same. Divergent 200 ma and price move results in 200 ma test atleast once which gives good investment opportunities.


2. Zig-Zag bear market- There are two types of fall in a bear market, the first one is vertical fall which usually ends with ending diagonals (falling wedges) and the second one is zig zag one which usually ends with parabolic down moves.

You May Also Like

हिमालय पर्वत की एक बड़ी पवित्र गुफा थी।उस गुफा के निकट ही गंगा जी बहती थी।एक बार देवर्षि नारद विचरण करते हुए वहां आ पहुंचे।वह परम पवित्र गुफा नारद जी को अत्यंत सुहावनी लगी।वहां का मनोरम प्राकृतिक दृश्य,पर्वत,नदी और वन देख उनके हृदय में श्रीहरि विष्णु की भक्ति अत्यंत बलवती हो उठी।


और देवर्षि नारद वहीं बैठकर तपस्या में लीन हो गए।इन्द्र नारद की तपस्या से घबरा गए।उन्हें हमेशा की तरह अपना सिंहासन व स्वर्ग खोने का डर सताने लगा।इसलिए इन्द्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को उनके पास भेज दिया।वहां पहुंच कामदेव ने अपनी माया से वसंतऋतु को उत्पन्न कर दिया।


पेड़ और पौधों पर रंग बिरंगे फूल खिल गए और कोयलें कूकने लगी,पक्षी चहकने लगे।शीतल,मंद,सुगंधित और सुहावनी हवा चलने लगी।रंभा आदि अप्सराएं नाचने लगीं ।किन्तु कामदेव की किसी भी माया का नारद पे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।तब कामदेव को डर सताने लगा कि कहीं नारद क्रोध में आकर मुझे श्राप न देदें।

जैसे ही नारद ने अपनी आंखें खोली, उसी क्षण कामदेव ने उनसे क्षमा मांगी।नारद मुनि को तनिक भी क्रोध नहीं आया और उन्होने शीघ्र ही कामदेव को क्षमा कर दिया।कामदेव प्रसन्न होकर वहां से चले गए।कामदेव के चले जाने पर देवर्षि के मन में अहंकार आ गया कि मैने कामदेव को हरा दिया।

नारद फिर कैलाश जा पहुंचे और शिवजी को अपनी विजयगाथा सुनाई।शिव समझ गए कि नारद अहंकारी हो गए हैं और अगर ये बात विष्णु जी जान गए तो नारद के लिए अच्छा नहीं होगा।ये सोचकर शिवजी ने नारद को भगवन विष्णु को ये बात बताने के लीए मना किया। परंतु नारद जी को ये बात उचित नहीं लगी।