CDSL - Learning.... ✅✅

I believe 5-10 stocks are enough for a retail investor to achieve super performance. And with small capital, there is no point in buying 20/30 names which doesn't even get appropriate initial capital.

More from Steve Nison

More from Cdsl

You May Also Like

हिमालय पर्वत की एक बड़ी पवित्र गुफा थी।उस गुफा के निकट ही गंगा जी बहती थी।एक बार देवर्षि नारद विचरण करते हुए वहां आ पहुंचे।वह परम पवित्र गुफा नारद जी को अत्यंत सुहावनी लगी।वहां का मनोरम प्राकृतिक दृश्य,पर्वत,नदी और वन देख उनके हृदय में श्रीहरि विष्णु की भक्ति अत्यंत बलवती हो उठी।


और देवर्षि नारद वहीं बैठकर तपस्या में लीन हो गए।इन्द्र नारद की तपस्या से घबरा गए।उन्हें हमेशा की तरह अपना सिंहासन व स्वर्ग खोने का डर सताने लगा।इसलिए इन्द्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को उनके पास भेज दिया।वहां पहुंच कामदेव ने अपनी माया से वसंतऋतु को उत्पन्न कर दिया।


पेड़ और पौधों पर रंग बिरंगे फूल खिल गए और कोयलें कूकने लगी,पक्षी चहकने लगे।शीतल,मंद,सुगंधित और सुहावनी हवा चलने लगी।रंभा आदि अप्सराएं नाचने लगीं ।किन्तु कामदेव की किसी भी माया का नारद पे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।तब कामदेव को डर सताने लगा कि कहीं नारद क्रोध में आकर मुझे श्राप न देदें।

जैसे ही नारद ने अपनी आंखें खोली, उसी क्षण कामदेव ने उनसे क्षमा मांगी।नारद मुनि को तनिक भी क्रोध नहीं आया और उन्होने शीघ्र ही कामदेव को क्षमा कर दिया।कामदेव प्रसन्न होकर वहां से चले गए।कामदेव के चले जाने पर देवर्षि के मन में अहंकार आ गया कि मैने कामदेव को हरा दिया।

नारद फिर कैलाश जा पहुंचे और शिवजी को अपनी विजयगाथा सुनाई।शिव समझ गए कि नारद अहंकारी हो गए हैं और अगर ये बात विष्णु जी जान गए तो नारद के लिए अच्छा नहीं होगा।ये सोचकर शिवजी ने नारद को भगवन विष्णु को ये बात बताने के लीए मना किया। परंतु नारद जी को ये बात उचित नहीं लगी।
#24hrstartup recap and analysis

What a weekend celebrating makers looks like.

A thread

👇Read on

Let's start with a crazy view of what @ProductHunt looked like on Sunday

Download image and upload

A top 7 with:
https://t.co/6gBjO6jXtB @Booligoosh
https://t.co/fwfKbQha57 @stephsmithio
https://t.co/LsSRNV9Jrf @anthilemoon
https://t.co/Fts7T8Un5M @J_Tabansi
Spotify Ctrl @shahroozme
https://t.co/37EoJAXEeG @kossnocorp
https://t.co/fMawYGlnro

If you want some top picks, see @deadcoder0904's thread,

We were going to have a go at doing this, but he nailed it.

It also comes with voting links 🖐so go do your


Over the following days the 24hr startup crew had more than their fair share of launches

Lots of variety: web, bots, extensions and even native apps

eg. @jordibruin with