SriramKannan77's Categories

SriramKannan77's Authors

Latest Saves

गोरा और बादल दो वीरों के नाम जिनके पराक्रम से राजस्थान की मिट्टी बलिदानी है।
रिश्ते में चाचा भतीजा लगने वाले दोनों वीर जालोर के चौहान वंश से संबंध रखते थे जो रानी पद्मिनी के विवाह के बाद चितौड़गढ़ के राजा रावल रतनसिंह के राज्य का हिस्सा बन गए थे।

उनकी वीरता को देख कर रत्न सिंह ने उन्हें चितौड़गढ़ की सेना में शामिल कर लिया।

जब खिलजी ने धोखे से रतन सिंह को बंदी बना लिया और शर्त रख दी की रावल को तभी आज़ाद किया जाएगा जब रानी पद्मिनी को खिलजी के पास भेजा जाएगा।
ये सुनकर राजपूत क्रोधित हो उठे लेकिन पद्मिनी ने उन्हें संयम रखने

की सलाह दी।
रणनीति के तहत रानी ने खिलजी को पत्र भेजकर शर्त की रखी की उनके साथ उनकी हजारों दासिया भी आएंगी।
उन पालकियों में चुने हुए राजपूत योद्धा थे जिनका नेतृत्व रानी की पालकी में बैठे गोरा बादल कर रहे थे।

खिलजी ने रानी की पालकी को रतन सिंह से मिलने की अनुमति दे दी।
जैसे ही पालकी तम्बू में पहुंची,उसमे बैठे गोरा ने रावल को घोड़े पर तुरंत रवाना कर दिया। और योद्धाओं ने खिलजी सेना पर हमला कर दिया,जिससे पहले खिलजी कुछ समझ पाता,रत्न सिंह को दुर्ग में सुरक्षित भेज दिया गया।

गोरा और बादल वीरो की तरह दुश्मनों से लड़ते रहे और अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
कहा जाता है उनका सिर कट गया लेकिन धड खिलजी की सेना से लड़ता रहा।

ऐसे वीरों को कोटि कोटि नमन।
LW & RW Part 2

Time to replace the terms Right Wing & Left Wing with 'Rational & Irrational Sides'?

Go through the Part 1 thread first, you'll understand better. https://t.co/OaUBqfc0SA


The terms LW & RW, originated during French Revolution, has completely lost its significance & are not relevant anymore, atleast in #IndianPolitics.

It is time to use more broader words "Rational & Irrational" instead of "RW & LW".

Let's understand how..

#RSS

RSS which is a Right Wing Org,

But at the same time it is "Anti FDI", "Anti Capitalist" & a wing of RSS, "the Labour Organization" has raised its voice many times in favour of "Pro Labour Rights" which are basic features of LW.

So will you say that RSS is a LW Org?

#Congress

Congress which is traditionally a Left to the centre party, in 1991 it introduced the most revolutionary economic reform, the LPG reforms (Liberalisation, Privatization & Globalisation), which are related to free market economy.

So, has Congress become a RW party??

#BJP

BJP is traditionally a Centre Right party.

But it follows all "Socialist Policies of Welfare State" like Manrega.
Did BJP ever try to stop these policies..?

No, actually BJP promotes these.

So should we say that BJP is a LW party??
इज़रायल-प्रश्न...
1940 के दशक के बीच में अचानक हंगारी, पोलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्र‍िया के यहूदियों ने पाया था कि वे एक क़तार में खड़े हैं और क़तार ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहूदियों के घरों में
1/n

गेस्टापो के जवान घुस जाते और कहते, "बाहर निकलकर क़तार में खड़े हो जाओ!" सड़क पर चलती बसों को रोक दिया जाता और कहा जाता कि "यहूदी मुसाफ़िर बाहर निकलकर क़तार में खड़े हो जाएं!" ऑश्व‍ित्ज़ बिर्केनाऊ में
2/n

घुसते ही इन यहूदियों से कहा जाता : "क़तार में लग जाओ।" ये क़त्ल की क़तार होती!

ऑस्कर शिंडलर की फ़ेहरिस्त बहुत मशहूर है। 1940 के दशक के बीचोबीच यूरोप में एक ऐसा वक़्त आ गया था, जब यहूदी हमेशा अपने को इन
3/n

क़तारों और फ़ेहरिस्तों में पाते थे, हाज़िरी भरते हुए : "इत्ज़ाक श्टेर्न, येस्स सर।" "हेलेन हेर्श, येस्स सर।" "लियो रोज़्नर, येस्स सर।" "पोल्डेक पेफ़ेरबर्ग, हियर आएम सर!"

और त‍ब, एक दिन यहूदियों ने पूछा :
4/n

"क्या ये क़तार और फ़ेहरिस्त ही हमारा वतन है? ये जो लोग आज हम पर थूक रहे हैं, क्या ये ही हमारे हमवतन हैं?"

जंग शुरू होने से पहले यूरोप में 1.7 करोड़ यहूदी थे। जंग में 60 लाख यहूदियों को विधिपूर्वक मार
5/n
#Thread
भगवदपाद जगद्गुरु आदिशंकराचार्य की जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी विक्रम सम्वत २०७८ तदानुसार 17 मई 2021,सोमवार*
पढ़िए उनके बारे में...
1/n


साक्षात् शंकर के अवतार, युगद्रष्टा, महान् व्यक्तित्व, धर्मज्ञ, समाज-सुधारक, दार्शनिक, कवि, साहित्यकार, योगी, भक्त, गुरु, कर्मनिष्ठ, विभिन्न सम्प्रदायों एवं मतों के समन्वयकर्ता, अद्वैतवाद, शुद्धाद्वैतवाद और निर्गुण ब्रह्म सगुण-साकार भक्ति के ज्ञाता
2/n

'ब्रह्म सत्यं जगन्मिथ्या'' के उद्घोषक शांकर पीठों व दशनामी अखाड़ों के निर्माता, कुम्भ व्यवस्था के उद्घोषक, द्वादश ज्योतिर्लिंगों के व्यवस्थापक, 180 से अधिक रचनाओं जैसे प्रस्थानत्रयी (उपनिषद्, ब्रह्मसूत्र और भगवद्गीता) पर भाष्य तथा अद्वैतवेदान्त के अनेक मौलिक ग्रंथों एवं
3/n

स्तोत्रों के रचयिता तथा अवैदिक मत-मतांतरवालों को शास्त्रार्थ के माध्यम से परास्त करनेवाले भगवत्पाद श्री आदि शंकराचार्य की जयंती, वैशाख शुक्ल पंचमी विक्रम संवत २०७८ (17 मई 2021) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
आद्यगुरू शंकराचार्य ने आठ वर्ष की आयु में गृहस्थ जीवन त्याग
4/n

सन्यास का रास्ता चुना व पैदल भारत भ्रमण कर सनातन वैदिक धर्म की पुनर्स्थापना की।उन्होंने अद्वैतवाद का प्रचार कर देश के चारों कोनों में पीठों की स्थापना कर हिंदू धर्म की ध्वजा दुनिया भर में फहराई। आदि शंकराचार्य को शिव का अवतार भी कहा जाता है। 32 वर्ष की अल्पआयु में जगद्गुरु
5/n