Much needed cool off "hopefully" starting in ELXSI. Will be a good buy on 20-25% cut. So much is already in the price. And those 30%+ contracts aren't forever in this space.

More from Ameya

After getting good feedback on yesterday's thread on #routemobile I think it is logical to do a bit in-depth technical study. Place #twilio at center, keep #routemobile & #tanla at the periphery & see who is each placed.


This thread is inspired by one of the articles I read on the-ken about #postman API & how they are transforming & expediting software product delivery & consumption, leading to enhanced developer productivity.

We all know that #Twilio offers host of APIs that can be readily used for faster integration by anyone who wants to have communication capabilities. Before we move ahead, let's get a few things cleared out.

Can anyone build the programming capability to process payments or communication capabilities? Yes, but will they, the answer is NO. Companies prefer to consume APIs offered by likes of #Stripe #twilio #Shopify #razorpay etc.

This offers two benefits - faster time to market, of course that means no need to re-invent the wheel + not worrying of compliance around payment process or communication regulations. This makes entire ecosystem extremely agile

More from Tataelxsilongterm

You May Also Like

राम-रावण युद्ध समाप्त हो चुका था। जगत को त्रास देने वाला रावण अपने कुटुम्ब सहित नष्ट हो चुका था।श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ और अयोध्या नरेश श्री राम के नेतृत्व में चारों दिशाओं में शन्ति थी।
अंगद को विदा करते समय राम रो पड़े थे ।हनुमान को विदा करने की शक्ति तो राम में थी ही नहीं ।


माता सीता भी हनुमान को पुत्रवत मानती थी। अत: हनुमान अयोध्या में ही रह गए ।राम दिनभर दरबार में, शासन व्यवस्था में व्यस्त रहते थे। संध्या को जब शासकीय कार्यों में छूट मिलती तो गुरु और माताओं का कुशल-मंगल पूछ अपने कक्ष में जाते थे। परंतु हनुमान जी हमेशा उनके पीछे-पीछे ही रहते थे ।


उनकी उपस्थिति में ही सारा परिवार बहुत देर तक जी भर बातें करता ।फिर भरत को ध्यान आया कि भैया-भाभी को भी एकांत मिलना चाहिए ।उर्मिला को देख भी उनके मन में हूक उठती थी कि इस पतिव्रता को भी अपने पति का सानिध्य चाहिए ।

एक दिन भरत ने हनुमान जी से कहा,"हे पवनपुत्र! सीता भाभी को राम भैया के साथ एकांत में रहने का भी अधिकार प्राप्त है ।क्या आपको उनके माथे पर सिन्दूर नहीं दिखता?इसलिए संध्या पश्चात आप राम भैया को कृप्या अकेला छोड़ दिया करें "।
ये सुनकर हनुमान आश्चर्यचकित रह गए और सीता माता के पास गए ।


माता से हनुमान ने पूछा,"माता आप अपने माथे पर सिन्दूर क्यों लगाती हैं।" यह सुनकर सीता माता बोलीं,"स्त्री अपने माथे पर सिन्दूर लगाती है तो उसके पति की आयु में वृद्धि होती है और वह स्वस्थ रहते हैं "। फिर हनुमान जी प्रभु राम के पास गए ।