1/ I don't know why @TheRealCletus1 can't do this himself, but I have to do it for him.

Odd, uncharacteristic and one-off items surrounding the Biden presidency.
1. Biden sworn in 14 minutes early..
2. Trump leaves on AF1, Biden flies small private jet.

More from Biden

President Biden is signing an Executive Order today that will put an end to the Keystone XL pipeline.

I’m sharing a few of the pieces I wrote re #NoKXL that shows how long my people have been fighting it. Water the Life giver was published by Indian Country Today in 2011.


I wrote KXL equals death in 2013 for Indian Country Today. Eventually, President Obama heeded our wishes & stopped the Keystone XL Pipeline. Trump revived it on one of his first days in office. Now Biden will revoke the permit. It’s been a long, hard fought battle. #NoKXL


Here is a spirit camp held in 2014 by the Rosebud Sioux Tribe, offering prayers to stop the pipeline. #NoKXL


Our Tribes signed a treaty together United against Keystone XL.


The movement really got going when a small group of elders went out on a Reservation road and put their bodies in the path of trucks hauling construction equipment for the Keystone XL Pipeline. #NoKXL

You May Also Like

हिमालय पर्वत की एक बड़ी पवित्र गुफा थी।उस गुफा के निकट ही गंगा जी बहती थी।एक बार देवर्षि नारद विचरण करते हुए वहां आ पहुंचे।वह परम पवित्र गुफा नारद जी को अत्यंत सुहावनी लगी।वहां का मनोरम प्राकृतिक दृश्य,पर्वत,नदी और वन देख उनके हृदय में श्रीहरि विष्णु की भक्ति अत्यंत बलवती हो उठी।


और देवर्षि नारद वहीं बैठकर तपस्या में लीन हो गए।इन्द्र नारद की तपस्या से घबरा गए।उन्हें हमेशा की तरह अपना सिंहासन व स्वर्ग खोने का डर सताने लगा।इसलिए इन्द्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को उनके पास भेज दिया।वहां पहुंच कामदेव ने अपनी माया से वसंतऋतु को उत्पन्न कर दिया।


पेड़ और पौधों पर रंग बिरंगे फूल खिल गए और कोयलें कूकने लगी,पक्षी चहकने लगे।शीतल,मंद,सुगंधित और सुहावनी हवा चलने लगी।रंभा आदि अप्सराएं नाचने लगीं ।किन्तु कामदेव की किसी भी माया का नारद पे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।तब कामदेव को डर सताने लगा कि कहीं नारद क्रोध में आकर मुझे श्राप न देदें।

जैसे ही नारद ने अपनी आंखें खोली, उसी क्षण कामदेव ने उनसे क्षमा मांगी।नारद मुनि को तनिक भी क्रोध नहीं आया और उन्होने शीघ्र ही कामदेव को क्षमा कर दिया।कामदेव प्रसन्न होकर वहां से चले गए।कामदेव के चले जाने पर देवर्षि के मन में अहंकार आ गया कि मैने कामदेव को हरा दिया।

नारद फिर कैलाश जा पहुंचे और शिवजी को अपनी विजयगाथा सुनाई।शिव समझ गए कि नारद अहंकारी हो गए हैं और अगर ये बात विष्णु जी जान गए तो नारद के लिए अच्छा नहीं होगा।ये सोचकर शिवजी ने नारद को भगवन विष्णु को ये बात बताने के लीए मना किया। परंतु नारद जी को ये बात उचित नहीं लगी।