Top 10 Tallest Gopurams of Temples in India.

1. Sri Ranganathaswamy Temple, Srirangam, Tamil Nadu. Height - 239.5 ft.

2. Murudeshwara Temple, Karnataka. Height - 237 ft.
3. Arunachaleswarar Temple at the foot of Tiruvannamalai Hill, Tamil Nadu. Height - 216.5 ft.
4. Srivilliputhur Andal Temple, Tamil Nadu. Height - 193.5 ft.
5. Ulagalantha Perumal Temple in Kanchipuram, Tamil Nadu. Height - 192 ft.
6. Ekambareswarar Temple in Kanchipuram, Tamil Nadu.
Height - 190 ft.
7. Kallazhagar Temple, Madurai, Tamil Nadu. Height - 187 ft.
8. Kasi Viswanathar Temple in Tenkasi, Tamil Nadu. Height - 180 ft.
9. Sarangapani Temple in Kumbakonam, Tamil Nadu. Height 173 ft.
10. Meenakshi Amman Temple in Madurai, Tamil Nadu. Height - 170 ft.

More from All

You May Also Like

शमशान में जब महर्षि दधीचि के मांसपिंड का दाह संस्कार हो रहा था तो उनकी पत्नी अपने पति का वियोग सहन नहीं कर पायी और पास में ही स्थित विशाल पीपल वृक्ष के कोटर में अपने तीन वर्ष के बालक को रख के स्वयं चिता पे बैठ कर सती हो गयी ।इस प्रकार ऋषी दधीचि और उनकी पत्नी की मुक्ति हो गयी।


परन्तु पीपल के कोटर में रखा बालक भूख प्यास से तड़पने लगा। जब कुछ नहीं मिला तो वो कोटर में पड़े पीपल के गोदों (फल) को खाकर बड़ा होने लगा। कालान्तर में पीपल के फलों और पत्तों को खाकर बालक का जीवन किसी प्रकार सुरक्षित रहा।

एक दिन देवर्षि नारद वहां से गुजर रहे थे ।नारद ने पीपल के कोटर में बालक को देख कर उसका परिचय मांगा -
नारद बोले - बालक तुम कौन हो?
बालक - यही तो मैं भी जानना चहता हूँ ।
नारद - तुम्हारे जनक कौन हैं?
बालक - यही तो मैं भी जानना चाहता हूँ ।

तब नारद ने आँखें बन्द कर ध्यान लगाया ।


तत्पश्चात आश्चर्यचकित हो कर बालक को बताया कि 'हे बालक! तुम महान दानी महर्षि दधीचि के पुत्र हो । तुम्हारे पिता की अस्थियों का वज्रास्त्र बनाकर ही देवताओं ने असुरों पर विजय पायी थी।तुम्हारे पिता की मृत्यु मात्र 31 वर्ष की वय में ही हो गयी थी'।

बालक - मेरे पिता की अकाल मृत्यु का क्या कारण था?
नारद - तुम्हारे पिता पर शनिदेव की महादशा थी।
बालक - मेरे उपर आयी विपत्ति का कारण क्या था?
नारद - शनिदेव की महादशा।
इतना बताकर देवर्षि नारद ने पीपल के पत्तों और गोदों को खाकर बड़े हुए उस बालक का नाम पिप्पलाद रखा और उसे दीक्षित किया।