Did you know?

Vidyashankara Temple in sringeri, Karnataka has 12 pillars that are corresponding to zodiac signs and constructed in such a way that the sun’s rays fall on each pillar in the exact order of the 12 months of the Hindu calendar?

Isn't it amazing?😯😍🚩

Another splendid architectural Marvel made by our ancestors.

Temple is a magnificent architecture, beautifully built entirely out of carved stone in around 1338 CE in the memory of Guru Vidyashankara and is dedicated to God Shiva by Vidyaranya who...
...headed the Sringeri Sharada Peetha and played an important role in establishing the glorious Vijayanagara Empire. 
Temple stands at the entrance to River Tunga. It was built with the aid & fusion of the Vijayanagara rulers,combining the Hoysala, Chalukyas and Dravidian styles.
The marvellous twelve zodiac pillars (called Raashi-Stambhas) inside the temple hall, on which are carved the twelve signs of the zodiac, are arranged in such a way that rays from the rising sun fall on each of them, in the order of the twelve zodiacs.
For example, if the Sun is now located in the constellation Capricorn (Makara Raashi), then the rays fall on the pillar with the Capricorn symbol.

🙏🌺

More from Vibhu Vashisth 🇮🇳

🌺हम सभी ने ऋषि, मुनि, महर्षि, साधु और संत जैसे शब्द तो सुने ही हैं और हम सोचते हैं कि इन सबका अर्थ एक ही है परन्तु वास्तव में इन सब मे अंतर होता है?🌺

⚜️क्या आपको पता है कि ऋषि, मुनि, महर्षि, साधु और संत जैसे शब्दों में क्या अंतर है?⚜️

आइए देखते हैं:👇


भारत में प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों का विशेष महत्व रहा है।आज से सैकड़ों साल पहले 'ऋषि', 'मुनि', 'महर्षि' और 'ब्रह्मर्षि' समाज के पथ प्रदर्शक माने जाते थे। तब यही लोग अपने ज्ञान और तप के बल पर समाज कल्याण का कार्य किया करते थे और लोगों को समस्याओं से मुक्ति दिलाते थे।

आज के समय में भी हमें कई तीर्थ स्थलों, मंदिरों, जंगलों और पहाड़ों में साधु-संत देखने को मिल जाते हैं।

♨️ऋषि♨️

ऋषि शब्द की व्युत्पत्ति 'ऋष' है जिसका अर्थ 'देखना' या 'दर्शन शक्ति' होता है।


ऋषि अर्थात "दृष्टा" भारतीय परंपरा में श्रुति ग्रंथों को दर्शन करने (यानि यथावत समझ पाने) वाले जनों को कहा जाता है। वे व्यक्ति विशिष्ट जिन्होंने अपनी विलक्षण एकाग्रता के बल पर गहन ध्यान में विलक्षण शब्दों के दर्शन किये उनके गूढ़ अर्थों को जाना व मानव अथवा..

..प्राणी मात्र के कल्याण के लिये ध्यान में देखे गए शब्दों को लिखकर प्रकट किया। इसीलिये कहा गया -

⚜️“ऋषयो मन्त्र द्रष्टारः
न तु कर्तारः।”⚜️

अर्थात् ऋषि तो मंत्र के देखनेवाले हैं नकि बनानेवाले अर्थात् बनानेवाला तो केवल एक परमात्मा ही है।

More from All

You May Also Like