Paying 50-100x earnings for 'blue ocean' sectors has become normalized with promise of changing trends and immense future opportunity. Stock markets look forward, if the future opportunity is great, in most cases that 100x valuation already factors a 30x valuation in 3 years.

For investors, the question of where the buck stops is difficult to answer, because the goal post keeps changing. 30x is reasonable for one business, for another 70x is acceptable. So why not everything in between too?
Not every business captures the opportunity available. There is many a slip between the cup and the lip, as my English teacher used to say. When investors have seen valuations creep from 20x to 100x in a matter of a year or two, it is easy to to keep dancing to the same music.
But like we used to play musical chairs in childhood, someone will be left standing too. And here the rules aren't that 1 person gets eliminated at a time, hundreds get crushed at the same time. In childhood, we had a 1/X chance of being caught standing when the music stopped.
The margin of safety was high till you got down to the last 3-4 people playing the game. Similarly, your margin of safety reduces dramatically when valuation becomes irrelevant. A few months of underperformance and suddenly things don't look so rosy any more.
Building conviction during this bull run is easy, helped significantly by the availability of newer formats for disseminating investment research, such as YouTube videos. Watching videos, though, cannot be ALL the due diligence for investments.
Videos capitalize on the lazy-streak of retail investors, many are snippets of investor presentations and in some cases international material to show trends, etc. While these are truly novel and great for investors to get started, they make borrowed conviction even easier.
One cannot replace an investment process with videos and secondary sources of information (which includes other people's opinion). A lot of people DM me with rude messages saying I'm jealous and missed the bull run - I am just extremely selective at this stage.
Investors should read everything they can. Presentations, annual reports, brokerage reports, foreign material (if that kind of a sector). Listen to con-calls, transcripts and pick the brains of those more knowledgeable. Connect the dots across different sources and validate.
Don't overcommit on borrowed conviction. It's fine to ride trends and trust people's projected expertise, but bet only what you would invest into a similar situation in real life. Buying and selling is just clicking a few buttons, but that doesn't mean the diligence disappears.
As always, question everything and take nobody's word for it. Not even mine!

More from Leading Nowhere

More from Valuation

You May Also Like

हिमालय पर्वत की एक बड़ी पवित्र गुफा थी।उस गुफा के निकट ही गंगा जी बहती थी।एक बार देवर्षि नारद विचरण करते हुए वहां आ पहुंचे।वह परम पवित्र गुफा नारद जी को अत्यंत सुहावनी लगी।वहां का मनोरम प्राकृतिक दृश्य,पर्वत,नदी और वन देख उनके हृदय में श्रीहरि विष्णु की भक्ति अत्यंत बलवती हो उठी।


और देवर्षि नारद वहीं बैठकर तपस्या में लीन हो गए।इन्द्र नारद की तपस्या से घबरा गए।उन्हें हमेशा की तरह अपना सिंहासन व स्वर्ग खोने का डर सताने लगा।इसलिए इन्द्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को उनके पास भेज दिया।वहां पहुंच कामदेव ने अपनी माया से वसंतऋतु को उत्पन्न कर दिया।


पेड़ और पौधों पर रंग बिरंगे फूल खिल गए और कोयलें कूकने लगी,पक्षी चहकने लगे।शीतल,मंद,सुगंधित और सुहावनी हवा चलने लगी।रंभा आदि अप्सराएं नाचने लगीं ।किन्तु कामदेव की किसी भी माया का नारद पे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।तब कामदेव को डर सताने लगा कि कहीं नारद क्रोध में आकर मुझे श्राप न देदें।

जैसे ही नारद ने अपनी आंखें खोली, उसी क्षण कामदेव ने उनसे क्षमा मांगी।नारद मुनि को तनिक भी क्रोध नहीं आया और उन्होने शीघ्र ही कामदेव को क्षमा कर दिया।कामदेव प्रसन्न होकर वहां से चले गए।कामदेव के चले जाने पर देवर्षि के मन में अहंकार आ गया कि मैने कामदेव को हरा दिया।

नारद फिर कैलाश जा पहुंचे और शिवजी को अपनी विजयगाथा सुनाई।शिव समझ गए कि नारद अहंकारी हो गए हैं और अगर ये बात विष्णु जी जान गए तो नारद के लिए अच्छा नहीं होगा।ये सोचकर शिवजी ने नारद को भगवन विष्णु को ये बात बताने के लीए मना किया। परंतु नारद जी को ये बात उचित नहीं लगी।
प्राचीन काल में गाधि नामक एक राजा थे।उनकी सत्यवती नाम की एक पुत्री थी।राजा गाधि ने अपनी पुत्री का विवाह महर्षि भृगु के पुत्र से करवा दिया।महर्षि भृगु इस विवाह से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होने अपनी पुत्रवधु को आशीर्वाद देकर उसे कोई भी वर मांगने को कहा।


सत्यवती ने महर्षि भृगु से अपने तथा अपनी माता के लिए पुत्र का वरदान मांगा।ये जानकर महर्षि भृगु ने यज्ञ किया और तत्पश्चात सत्यवती और उसकी माता को अलग-अलग प्रकार के दो चरू (यज्ञ के लिए पकाया हुआ अन्न) दिए और कहा कि ऋतु स्नान के बाद तुम्हारी माता पुत्र की इच्छा लेकर पीपल का आलिंगन...

...करें और तुम भी पुत्र की इच्छा लेकर गूलर वृक्ष का आलिंगन करना। आलिंगन करने के बाद चरू का सेवन करना, इससे तुम दोनो को पुत्र प्राप्ति होगी।परंतु मां बेटी के चरू आपस में बदल जाते हैं और ये महर्षि भृगु अपनी दिव्य दृष्टि से देख लेते हैं।

भृगु ऋषि सत्यवती से कहते हैं,"पुत्री तुम्हारा और तुम्हारी माता ने एक दुसरे के चरू खा लिए हैं।इस कारण तुम्हारा पुत्र ब्राह्मण होते हुए भी क्षत्रिय सा आचरण करेगा और तुम्हारी माता का पुत्र क्षत्रिय होकर भी ब्राह्मण सा आचरण करेगा।"
इस पर सत्यवती ने भृगु ऋषि से बड़ी विनती की।


सत्यवती ने कहा,"मुझे आशीर्वाद दें कि मेरा पुत्र ब्राह्मण सा ही आचरण करे।"तब महर्षि ने उसे ये आशीर्वाद दे दिया कि उसका पुत्र ब्राह्मण सा ही आचरण करेगा किन्तु उसका पौत्र क्षत्रियों सा व्यवहार करेगा। सत्यवती का एक पुत्र हुआ जिसका नाम जम्दाग्नि था जो सप्त ऋषियों में से एक हैं।