💥📢💥Here’s a breakdown of the Impoundment Control Act of 1974 invoked by Trump. In signing the $900 billion pork-laden “stimulus” bill that was presented to him by the political establishment, President Donald Trump invoked a little-known law called the Impoundment Control Act

More from Warren C.🇺🇸 45th POTUS = G.O.A.T. 🇺🇸 ✝️

More from Politics

I told you they’d bring this up


I was wondering why that tweet had so many stupid replies. And now I see


Seriously, this was “the night before.” If you’re at the march where they’re changing “Jews will not replace us” and “Blood and soil,” you’re not a “very fine person.” Full stop.


There are 3 important moments in that transcript.

1.) When someone asked Trump about a statement *he had already made* about there being blame on “both sides,” he said the “fine people” line.


2. Trump does clarify! “I’m not talking about the neo-Nazis and white nationalists — because they should be condemned totally “

Okay!

Then adds that there were “many people in that group other than neo-Nazis and white nationalists.”

You May Also Like

शमशान में जब महर्षि दधीचि के मांसपिंड का दाह संस्कार हो रहा था तो उनकी पत्नी अपने पति का वियोग सहन नहीं कर पायी और पास में ही स्थित विशाल पीपल वृक्ष के कोटर में अपने तीन वर्ष के बालक को रख के स्वयं चिता पे बैठ कर सती हो गयी ।इस प्रकार ऋषी दधीचि और उनकी पत्नी की मुक्ति हो गयी।


परन्तु पीपल के कोटर में रखा बालक भूख प्यास से तड़पने लगा। जब कुछ नहीं मिला तो वो कोटर में पड़े पीपल के गोदों (फल) को खाकर बड़ा होने लगा। कालान्तर में पीपल के फलों और पत्तों को खाकर बालक का जीवन किसी प्रकार सुरक्षित रहा।

एक दिन देवर्षि नारद वहां से गुजर रहे थे ।नारद ने पीपल के कोटर में बालक को देख कर उसका परिचय मांगा -
नारद बोले - बालक तुम कौन हो?
बालक - यही तो मैं भी जानना चहता हूँ ।
नारद - तुम्हारे जनक कौन हैं?
बालक - यही तो मैं भी जानना चाहता हूँ ।

तब नारद ने आँखें बन्द कर ध्यान लगाया ।


तत्पश्चात आश्चर्यचकित हो कर बालक को बताया कि 'हे बालक! तुम महान दानी महर्षि दधीचि के पुत्र हो । तुम्हारे पिता की अस्थियों का वज्रास्त्र बनाकर ही देवताओं ने असुरों पर विजय पायी थी।तुम्हारे पिता की मृत्यु मात्र 31 वर्ष की वय में ही हो गयी थी'।

बालक - मेरे पिता की अकाल मृत्यु का क्या कारण था?
नारद - तुम्हारे पिता पर शनिदेव की महादशा थी।
बालक - मेरे उपर आयी विपत्ति का कारण क्या था?
नारद - शनिदेव की महादशा।
इतना बताकर देवर्षि नारद ने पीपल के पत्तों और गोदों को खाकर बड़े हुए उस बालक का नाम पिप्पलाद रखा और उसे दीक्षित किया।