🔰WORD4TODAY🔰

1 Samuel 16:6 MSG
When they arrived, Samuel took one look at Eliab and thought, "Here he is! God's anointed!"

He was dead-wrong😱
👇🏼
*Eliab* wasn't the one, and neither was *Abinadab* . *Shammah* too looked like the one with the aroma of God's endorsement, but,

prophet Samuel was wrong about all three of them. They were rejected by God.😱
👇🏼
The one with the *aroma* of God's endorsement was not even anywhere near the place a life changing decision was going to be made.
👇🏼
The choice one was *David* . He was the endorsed one.

👉🏼When it
was evident the choice one was not around

*1 Samuel 16:11b MSG*
"...Samuel ordered Jesse, "Go get him. We're not moving from this spot until he's here."

*No-one sat until he came in.* Hmmmm.
👇🏼
A life changing decision is about to be taken concerning you. The kingmakers
will not be comfortable until you show up.
👍🏼
Your life is about to turnaround for good.
🙏🏼
Anywhere you are today, an order to get you in position and in place will be issued.
👇🏼
You are the choice one. The one on whom the aroma of God's endorsement is evident. There is a throne

More from Pastor 't.O.s.I.n. OLUNUGA

More from Messagethreadreaderapp unroll

You May Also Like

शमशान में जब महर्षि दधीचि के मांसपिंड का दाह संस्कार हो रहा था तो उनकी पत्नी अपने पति का वियोग सहन नहीं कर पायी और पास में ही स्थित विशाल पीपल वृक्ष के कोटर में अपने तीन वर्ष के बालक को रख के स्वयं चिता पे बैठ कर सती हो गयी ।इस प्रकार ऋषी दधीचि और उनकी पत्नी की मुक्ति हो गयी।


परन्तु पीपल के कोटर में रखा बालक भूख प्यास से तड़पने लगा। जब कुछ नहीं मिला तो वो कोटर में पड़े पीपल के गोदों (फल) को खाकर बड़ा होने लगा। कालान्तर में पीपल के फलों और पत्तों को खाकर बालक का जीवन किसी प्रकार सुरक्षित रहा।

एक दिन देवर्षि नारद वहां से गुजर रहे थे ।नारद ने पीपल के कोटर में बालक को देख कर उसका परिचय मांगा -
नारद बोले - बालक तुम कौन हो?
बालक - यही तो मैं भी जानना चहता हूँ ।
नारद - तुम्हारे जनक कौन हैं?
बालक - यही तो मैं भी जानना चाहता हूँ ।

तब नारद ने आँखें बन्द कर ध्यान लगाया ।


तत्पश्चात आश्चर्यचकित हो कर बालक को बताया कि 'हे बालक! तुम महान दानी महर्षि दधीचि के पुत्र हो । तुम्हारे पिता की अस्थियों का वज्रास्त्र बनाकर ही देवताओं ने असुरों पर विजय पायी थी।तुम्हारे पिता की मृत्यु मात्र 31 वर्ष की वय में ही हो गयी थी'।

बालक - मेरे पिता की अकाल मृत्यु का क्या कारण था?
नारद - तुम्हारे पिता पर शनिदेव की महादशा थी।
बालक - मेरे उपर आयी विपत्ति का कारण क्या था?
नारद - शनिदेव की महादशा।
इतना बताकर देवर्षि नारद ने पीपल के पत्तों और गोदों को खाकर बड़े हुए उस बालक का नाम पिप्पलाद रखा और उसे दीक्षित किया।