1. Mass Media, Internet to Go Offline, EBS Activated While US Republic Restored on Monday

On Mon. 18 Jan. the US Republic would be restored to the original Constitution and return power to The People. To make that happen, the Mass Media and Internet would go offline while the...

More from 🇺🇸I Support Our Military & Law Enforcement🇺🇸

More from Government

Parents in cities, please pay attention to the reopening details from the Whitehouse.

Biden says "small classes". What we need to understand is how they plant to accomplish this.

Through "childcare programs in schools". We see this all over states w/ closed schools.


We need to grasp that the AFT, NEA, & local unions are systematically working to decouple education from childcare.

Their vision is your child sitting on a device all day, watched by a childcare worker, being "taught" from a Teacher working from

This isn't a paranoid conspiracy theory - it is already happening in the majority of districts across the US where schools are closed.

"Learning Hubs" open, supervised by childcare workers, sometimes in the same "unsafe" school

There is NO OTHER WAY to get "small classes" without Hybrid + wraparound childcare. Your child will spend 2-3 days per WEEK supervised by low wage workers and sitting on a laptop.

Here's

Fairfax,

You May Also Like

हिमालय पर्वत की एक बड़ी पवित्र गुफा थी।उस गुफा के निकट ही गंगा जी बहती थी।एक बार देवर्षि नारद विचरण करते हुए वहां आ पहुंचे।वह परम पवित्र गुफा नारद जी को अत्यंत सुहावनी लगी।वहां का मनोरम प्राकृतिक दृश्य,पर्वत,नदी और वन देख उनके हृदय में श्रीहरि विष्णु की भक्ति अत्यंत बलवती हो उठी।


और देवर्षि नारद वहीं बैठकर तपस्या में लीन हो गए।इन्द्र नारद की तपस्या से घबरा गए।उन्हें हमेशा की तरह अपना सिंहासन व स्वर्ग खोने का डर सताने लगा।इसलिए इन्द्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को उनके पास भेज दिया।वहां पहुंच कामदेव ने अपनी माया से वसंतऋतु को उत्पन्न कर दिया।


पेड़ और पौधों पर रंग बिरंगे फूल खिल गए और कोयलें कूकने लगी,पक्षी चहकने लगे।शीतल,मंद,सुगंधित और सुहावनी हवा चलने लगी।रंभा आदि अप्सराएं नाचने लगीं ।किन्तु कामदेव की किसी भी माया का नारद पे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।तब कामदेव को डर सताने लगा कि कहीं नारद क्रोध में आकर मुझे श्राप न देदें।

जैसे ही नारद ने अपनी आंखें खोली, उसी क्षण कामदेव ने उनसे क्षमा मांगी।नारद मुनि को तनिक भी क्रोध नहीं आया और उन्होने शीघ्र ही कामदेव को क्षमा कर दिया।कामदेव प्रसन्न होकर वहां से चले गए।कामदेव के चले जाने पर देवर्षि के मन में अहंकार आ गया कि मैने कामदेव को हरा दिया।

नारद फिर कैलाश जा पहुंचे और शिवजी को अपनी विजयगाथा सुनाई।शिव समझ गए कि नारद अहंकारी हो गए हैं और अगर ये बात विष्णु जी जान गए तो नारद के लिए अच्छा नहीं होगा।ये सोचकर शिवजी ने नारद को भगवन विष्णु को ये बात बताने के लीए मना किया। परंतु नारद जी को ये बात उचित नहीं लगी।