आकार त्रय संपन्नाम् अरविन्द निवासिनीम्।
अशेष जगदीशित्रीम् वन्दे वरद वल्लभाम्॥

अस्मन्मातरम्... शरणमहं प्रपद्ये!!
❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏
1/n

I pay my salutations to the most beloved One of the granter of all boons, Sri Varadaraja, who resides on a Lotus, is the ruler of all worlds and acts as a पुरुषकार or mediatrix for erring chethanas like me,...2/n
burdened with the weight of countless sins and thus unworthy of the अनुग्रहं of Her Bhagavan. Through her limitless Dayaa for her children, she pleads with Her Bhagavan to overlook our sins and bless us with His अनुग्रहं. 3/n
During Prapatti, she accepts the Bharam of the prapanna and acts as a सहकारिन्, she reinforces Her Bhagavan's Bhara-sveekara sankalpam along with Her own sankalpam. 4/n
After thus blessing the बद्ध जीवन् to become a मुक्त जीवन्, she enhances the ruchi for kainkaryam in Sri Vaikuntam. She is thus endowed with the 3 capacities-उपायत्वम्(being the means), उपेयत्वम्(being the end) and पुरुषकारत्वम्(mediatrix)! 5/5
🙏🙏🙏🙏
@amrita_1272 @GDhulipati @kgdhouhithri @MohanShobitha @Grounded_Wisdom @CVeeraraghavan @lalitha_jr @Varsha69396205

More from All

APIs in general are so powerful.

Best 5 public APIs you can use to build your next project:

1. Number Verification API

A RESTful JSON API for national and international phone number validation.

🔗
https://t.co/fzBmCMFdIj


2. OpenAI API

ChatGPT is an outstanding tool. Build your own API applications with OpenAI API.

🔗 https://t.co/TVnTciMpML


3. Currency Data API

Currency Data API provides a simple REST API with real-time and historical exchange rates for 168 world currencies

🔗 https://t.co/TRj35IUUec


4. Weather API

Real-Time & historical world weather data API.

Retrieve instant, accurate weather information for
any location in the world in lightweight JSON format.

🔗 https://t.co/DCY8kXqVIK

You May Also Like

🌺कैसे बने गरुड़ भगवान विष्णु के वाहन और क्यों दो भागों में फटी होती है नागों की जिह्वा🌺

महर्षि कश्यप की तेरह पत्नियां थीं।लेकिन विनता व कद्रु नामक अपनी दो पत्नियों से उन्हे विशेष लगाव था।एक दिन महर्षि आनन्दभाव में बैठे थे कि तभी वे दोनों उनके समीप आकर उनके पैर दबाने लगी।


प्रसन्न होकर महर्षि कश्यप बोले,"मुझे तुम दोनों से विशेष लगाव है, इसलिए यदि तुम्हारी कोई विशेष इच्छा हो तो मुझे बताओ। मैं उसे अवश्य पूरा करूंगा ।"

कद्रू बोली,"स्वामी! मेरी इच्छा है कि मैं हज़ार पुत्रों की मां बनूंगी।"
विनता बोली,"स्वामी! मुझे केवल एक पुत्र की मां बनना है जो इतना बलवान हो की कद्रू के हज़ार पुत्रों पर भारी पड़े।"
महर्षि बोले,"शीघ्र ही मैं यज्ञ करूंगा और यज्ञ के उपरांत तुम दोनो की इच्छाएं अवश्य पूर्ण होंगी"।


महर्षि ने यज्ञ किया,विनता व कद्रू को आशीर्वाद देकर तपस्या करने चले गए। कुछ काल पश्चात कद्रू ने हज़ार अंडों से काले सर्पों को जन्म दिया व विनता ने एक अंडे से तेजस्वी बालक को जन्म दिया जिसका नाम गरूड़ रखा।जैसे जैसे समय बीता गरुड़ बलवान होता गया और कद्रू के पुत्रों पर भारी पड़ने लगा


परिणामस्वरूप दिन प्रतिदिन कद्रू व विनता के सम्बंधों में कटुता बढ़ती गयी।एकदिन जब दोनो भ्रमण कर रहीं थी तब कद्रू ने दूर खड़े सफेद घोड़े को देख कर कहा,"बता सकती हो विनता!दूर खड़ा वो घोड़ा किस रंग का है?"
विनता बोली,"सफेद रंग का"।
तो कद्रू बोली,"शर्त लगाती हो? इसकी पूँछ तो काली है"।