Guruvayur Sri Krishna & Coconut with Horns.
#Krishnaleela
#Bhakthi
🕉
We’ve all grown up listening to stories of Shri Krishna. This one is a famous story of Shri Krishna in Guruvayur Temple, also called Dakshina Dwaraka.

There lived a villager who planted coconut saplings and had promised that he would offer the 'first coconut' from each of his coconut trees to "Guruvayurappan". When the trees started to yield coconuts, he collected the first coconut from all the trees in a sack 👇
and set forth to Guruvayur.

On the way he was stopped by a robber who asked all the items in the sack. The villager told the robber that the coconuts in the sack belonged to Guruvayurappan and so he was unable to hand it over.
@SriramKannan77 @Jayalko1
The robber with anger asked the villager "Is Guruvaurappan's coconut any different? Does it have horns ?".
Saying so the robber pulled the sack forcefully out of the villager's hand, and coconuts came out..👇
To their astonishment each and every coconut in the sack had horns! Even today, the coconut with horns are displayed in the temple for devotees to see.

Below Picture is not original, as we cannot take photos inside temple.
Hare Krishna
Guruvayurappa
🕉🕉🕉🕉🕉
Shubham

More from Anu Satheesh

More from All

You May Also Like

शमशान में जब महर्षि दधीचि के मांसपिंड का दाह संस्कार हो रहा था तो उनकी पत्नी अपने पति का वियोग सहन नहीं कर पायी और पास में ही स्थित विशाल पीपल वृक्ष के कोटर में अपने तीन वर्ष के बालक को रख के स्वयं चिता पे बैठ कर सती हो गयी ।इस प्रकार ऋषी दधीचि और उनकी पत्नी की मुक्ति हो गयी।


परन्तु पीपल के कोटर में रखा बालक भूख प्यास से तड़पने लगा। जब कुछ नहीं मिला तो वो कोटर में पड़े पीपल के गोदों (फल) को खाकर बड़ा होने लगा। कालान्तर में पीपल के फलों और पत्तों को खाकर बालक का जीवन किसी प्रकार सुरक्षित रहा।

एक दिन देवर्षि नारद वहां से गुजर रहे थे ।नारद ने पीपल के कोटर में बालक को देख कर उसका परिचय मांगा -
नारद बोले - बालक तुम कौन हो?
बालक - यही तो मैं भी जानना चहता हूँ ।
नारद - तुम्हारे जनक कौन हैं?
बालक - यही तो मैं भी जानना चाहता हूँ ।

तब नारद ने आँखें बन्द कर ध्यान लगाया ।


तत्पश्चात आश्चर्यचकित हो कर बालक को बताया कि 'हे बालक! तुम महान दानी महर्षि दधीचि के पुत्र हो । तुम्हारे पिता की अस्थियों का वज्रास्त्र बनाकर ही देवताओं ने असुरों पर विजय पायी थी।तुम्हारे पिता की मृत्यु मात्र 31 वर्ष की वय में ही हो गयी थी'।

बालक - मेरे पिता की अकाल मृत्यु का क्या कारण था?
नारद - तुम्हारे पिता पर शनिदेव की महादशा थी।
बालक - मेरे उपर आयी विपत्ति का कारण क्या था?
नारद - शनिदेव की महादशा।
इतना बताकर देवर्षि नारद ने पीपल के पत्तों और गोदों को खाकर बड़े हुए उस बालक का नाम पिप्पलाद रखा और उसे दीक्षित किया।