"I could paint for a hundred years, a thousand years without stopping and I would still feel as though I knew nothing."

"The awareness of our own strength makes us modest."

~ Paul Cezanne 💎 #Botd 1839

Cézanne is said to have formed the bridge between late 19th-century Impressionism and the early 20th century's new line of artistic enquiry, Cubism... Both Matisse and Picasso are said to have remarked that Cézanne "is the father of us all".
In "Cézanne's Doubt",Merleau-Ponty discusses how Cézanne gave up classic artistic elements such as pictorial arrangements, single view perspectives, and outlines that enclosed color in an attempt to get a "lived perspective" by capturing all the complexities that an eye observes.
Ultimately, he [Cezanne] wanted to get to the point where "sight" was also "touch". He would take hours sometimes to put down a single stroke because each stroke needed to contain "the air, the light, the object, the composition, the character, the outline, and the style".
... A still life might have taken Cézanne one hundred working sessions while a portrait took him around one hundred and fifty sessions. Cèzanne believed that while he was painting, he was capturing a moment in time, that once passed, could not come back. ...
The atmosphere surrounding what he was painting was a part of the sensational reality he was painting. Cèzanne claimed: "Art is a personal apperception, which I embody in sensations and which I ask the understanding to organize into a painting."
Pyramid of Skulls, c. 1901, The dramatic resignation to death informs several still life paintings Cézanne made in his final period between 1898 and 1905 which take the skulls as their subject. Today the skulls themselves remain in Cézanne's studio in a suburb of Aix-en-Provence.
Madame Cézanne (Hortense Fiquet, 1850–1922) in a Red Dress (1888–1890), oil on canvas, 116.5 × 89.5 cm, Metropolitan Museum of Art, New York
"Right now a moment of time is passing by!... We must become that moment."
~ Paul Cezanne
"We live in a rainbow of chaos."
~ Paul Cezanne
"An art which isn't based on feeling isn't an art at all... feeling is the principle, the beginning and the end; craft, objective, technique - all these are in the middle."
~ Paul Cezanne
"Light is a thing that cannot be reproduced, but must be represented by something else - by color."
~ Paul Cezanne

Impressionist period, Provence and Paris, 1870–1878

More from History

You May Also Like

🌺श्री गरुड़ पुराण - संक्षिप्त वर्णन🌺

हिन्दु धर्म के 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण का हिन्दु धर्म में बड़ा महत्व है। गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद सद्गती की व्याख्या मिलती है। इस पुराण के अधिष्ठातृ देव भगवान विष्णु हैं, इसलिए ये वैष्णव पुराण है।


गरुड़ पुराण के अनुसार हमारे कर्मों का फल हमें हमारे जीवन-काल में तो मिलता ही है परंतु मृत्यु के बाद भी अच्छे बुरे कार्यों का उनके अनुसार फल मिलता है। इस कारण इस पुराण में निहित ज्ञान को प्राप्त करने के लिए घर के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद का समय निर्धारित किया गया है...

..ताकि उस समय हम जीवन-मरण से जुड़े सभी सत्य जान सकें और मृत्यु के कारण बिछडने वाले सदस्य का दुख कम हो सके।
गरुड़ पुराण में विष्णु की भक्ति व अवतारों का विस्तार से उसी प्रकार वर्णन मिलता है जिस प्रकार भगवत पुराण में।आरम्भ में मनु से सृष्टि की उत्पत्ति,ध्रुव चरित्र की कथा मिलती है।


तदुपरांत सुर्य व चंद्र ग्रहों के मंत्र, शिव-पार्वती मंत्र,इन्द्र सम्बंधित मंत्र,सरस्वती मंत्र और नौ शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
इस पुराण में उन्नीस हज़ार श्लोक बताए जाते हैं और इसे दो भागों में कहा जाता है।
प्रथम भाग में विष्णुभक्ति और पूजा विधियों का उल्लेख है।

मृत्यु के उपरांत गरुड़ पुराण के श्रवण का प्रावधान है ।
पुराण के द्वितीय भाग में 'प्रेतकल्प' का विस्तार से वर्णन और नरकों में जीव के पड़ने का वृत्तांत मिलता है। मरने के बाद मनुष्य की क्या गति होती है, उसका किस प्रकार की योनियों में जन्म होता है, प्रेत योनि से मुक्ति के उपाय...
क्या आप जानते हैं कि क्या है, पितृ पक्ष में कौवे को खाना देने के पीछे का वैज्ञानिक कारण!

श्राद्ध पक्ष में कौओं का बड़ा ही महत्व है। कहते है कौआ यम का प्रतीक है, यदि आपके हाथों दिया गया भोजन ग्रहण कर ले, तो ऐसा माना जाता है कि पितरों की कृपा आपके ऊपर है और वे आपसे ख़ुश है।


कुछ लोग कहते हैं की व्यक्ति मरकर सबसे पहले कौवे के रूप में जन्म लेता है और उसे खाना खिलाने से वह भोजन पितरों को मिलता है

शायद हम सबने अपने घर के किसी बड़े बुज़ुर्ग, किसी पंडित या ज्योतिषाचार्य से ये सुना होगा। वे अनगिनत किस्से सुनाएंगे, कहेंगे बड़े बुज़ुर्ग कह गए इसीलिए ऐसा करना

शायद ही हमें कोई इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण बता सके।

हमारे ऋषि मुनि और पौराणिक काल में रहने वाले लोग मुर्ख नहीं थे! कभी सोचियेगा कौवों को पितृ पक्ष में खिलाई खीर हमारे पूर्वजों तक कैसे पहुंचेगी?

हमारे ऋषि मुनि विद्वान थे, वे जो बात करते या कहते थे उसके पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक कारण छुपा होता था।

एक बहुत रोचक तथ्य है पितृ पक्ष, भादो( भाद्रपद) प्रकृति और काक के बीच।

एक बात जो कह सकते कि हम सब ने स्वतः उग आये पीपल या बरगद का पेड़/ पौधा किसी न किसी दीवार, पुरानी

इमारत, पर्वत या अट्टालिकाओं पर ज़रूर देखा होगा। देखा है न?

ज़रा सोचिये पीपल या बरगद की बीज कैसे पहुंचे होंगे वहाँ तक? इनके बीज इतने हल्के भी नहीं होते के हवा उन्हें उड़ाके ले जा सके।