#Thread on forgotten bihar
कहते है इतिहास ख़ुद को दोहराता है। पर जितना मैं इतिहास के गहराइ में गया हूँ , एक ही बात समझ पाया हूँ की इतिहास ख़ुद को दोहराए ना दोहराए वो सबसे ताक़तवर चीज़ को हमेशा ही दबा देता है । जैसे की हमारा देश भारत। इतिहास में हम पूरी दुनिया में सबसे आगे थे,
हज़ारों साल पहले की बात है जब हरी भरी भूमि से, जहाँ गंगा की पवित्र धारा बहती है, एक ख़ूबसूरत रानी ने जन्म लिया - सीता ।