🔰 *WORD4TODAY* 🔰

*Acts 16:25 MSG*
Along about midnight, Paul and Silas were at prayer and singing a robust hymn to God. *The other prisoners couldn't believe their ears* .
👇🏼
Yes, they couldn't believe their ears or would you too?

👉🏼They were in prison & they knew what was to *come...death* , yet they kept on singing & praying.

👉🏼It wasn't that they had any reasonable thing to be thankful for, (at least, from human comprehension.)
👇🏼
A " *normal* " person, would be in fear & trepidation in this situation.
👉🏼They did what any child of God in an unpleasant situation should do.. *.Pray & Praise* & just as everyone else was about to write them all off as insane, the unthinkable happened.👇🏼

Acts 16:26 MSG
Then, without warning, a huge earthquake! The jailhouse tottered, every door
flew open, all the prisoners were loose.
👉🏼As you Pray & Praise;
The unthinkable will happen in your life👇🏼
👉🏼Every door shut against you will suddenly open.
👉🏼Everything u were denied, will suddenly find it's way to your doorstep
👉🏼Greater doors for more exploits shall be opened

More from Pastor 't.O.s.I.n. Olunuga

More from Messagethreadreaderapp unroll

You May Also Like

हिमालय पर्वत की एक बड़ी पवित्र गुफा थी।उस गुफा के निकट ही गंगा जी बहती थी।एक बार देवर्षि नारद विचरण करते हुए वहां आ पहुंचे।वह परम पवित्र गुफा नारद जी को अत्यंत सुहावनी लगी।वहां का मनोरम प्राकृतिक दृश्य,पर्वत,नदी और वन देख उनके हृदय में श्रीहरि विष्णु की भक्ति अत्यंत बलवती हो उठी।


और देवर्षि नारद वहीं बैठकर तपस्या में लीन हो गए।इन्द्र नारद की तपस्या से घबरा गए।उन्हें हमेशा की तरह अपना सिंहासन व स्वर्ग खोने का डर सताने लगा।इसलिए इन्द्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को उनके पास भेज दिया।वहां पहुंच कामदेव ने अपनी माया से वसंतऋतु को उत्पन्न कर दिया।


पेड़ और पौधों पर रंग बिरंगे फूल खिल गए और कोयलें कूकने लगी,पक्षी चहकने लगे।शीतल,मंद,सुगंधित और सुहावनी हवा चलने लगी।रंभा आदि अप्सराएं नाचने लगीं ।किन्तु कामदेव की किसी भी माया का नारद पे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।तब कामदेव को डर सताने लगा कि कहीं नारद क्रोध में आकर मुझे श्राप न देदें।

जैसे ही नारद ने अपनी आंखें खोली, उसी क्षण कामदेव ने उनसे क्षमा मांगी।नारद मुनि को तनिक भी क्रोध नहीं आया और उन्होने शीघ्र ही कामदेव को क्षमा कर दिया।कामदेव प्रसन्न होकर वहां से चले गए।कामदेव के चले जाने पर देवर्षि के मन में अहंकार आ गया कि मैने कामदेव को हरा दिया।

नारद फिर कैलाश जा पहुंचे और शिवजी को अपनी विजयगाथा सुनाई।शिव समझ गए कि नारद अहंकारी हो गए हैं और अगर ये बात विष्णु जी जान गए तो नारद के लिए अच्छा नहीं होगा।ये सोचकर शिवजी ने नारद को भगवन विष्णु को ये बात बताने के लीए मना किया। परंतु नारद जी को ये बात उचित नहीं लगी।