#Thread on Maa Kali: Divine protector from evils and bestower of Moksha!

Amongst all  10 Mahavidya's the priority (मूलरूपा) has been given to Mata Mahakali . From the philosophical point of view, due to the predominance of Kaal tattva, Shri Kali is said to be the beginning in all the विद्या ।
There are two forms of Maa Kalika - उग्र   and सौम्य , which spread mainly in ten forms and started being called Mahavidya,Being the presiding deity of the महानिर्गुण, she is given an analogy out of darkness.
She is called 'Sundari' when she takes form of  महासगुण,

In Brihanniltantra it is said that
विद्या हि द्विविधा प्रोक्ता कृष्णा- रक्ता - प्रभेदतः ।
कृष्णा तु दक्षिणा प्रोक्ता रक्ता तु सुन्दरी मता ॥

The story of the appearance of Bhagwati Kali is described in Kalikapuran,
Markandeya Purana and Naradapancharatra.

According to Markandey Puran 87.5-24

Maa Kali was born from the forehead of Mata Ambika when she was very angry at Rakshas. Either she swall0wed whatever came in her way or she complety destr0yed it, Wearing Garland of skulls.
Ambika named her Chamunda since she destr0yed Chanda & Munda!

•According to Shivpuran   Mata Mahakali appeared on the फाल्गुन शुक्ल द्वादशी ।

•Bengali Literature describes two forms of Mata Kali-

•Smashan Kali: she has her left foot of Mahadev.
•Bhadra Kali: she has her right foot of Mahadev.

COI : Shivpuran, Markandey Puran, Rudrayamal, Speaking tree.

Pc: @LearningShakta ji🙏

More from ~✿ शिवशर्वाणी ✿~

#Thread on #BhagvadGita : The Divine Gift of Shri Krishna to ब्रह्माण्ड!


Tomorrow is the Ekadashi of Margasirsha Shukla Paksh , the day when Sri Krishna gave the divine knowledge of Bhagvad Gita. Honestly speaking,no one has the capability to describe the glories of this divine knowledge Bhagvad Gitā in
https://t.co/SnrpNuIV8L comes under 'Bhishma


Parva' which is from Chapter 13 to 42.

The first chapter of Shrimad Bhagwat Geeta begins with chapter 25 of Bhishma Parva.

The names of 4 Parva that comes under Bhishma Parva are:
1) Jambhund Nirman Parv
2) Bhoomi Parva
3) Shrimad Bhagwat Geeta Parva
4)BhismaVadh Parva

Description of all the chapters are given in Padma Purana briefly and Gītāsaar in Agnipurana.


This book is the compilation of all the Shashtras.

इमं विवस्वते योगं प्रोक्तवानहमव्ययम् |
विवस्वान्मनवे प्राह मनुरिक्ष्वाकवेऽब्रवीत् |

According to this shloka Sri Hari gave the divine Gyaan of Gita to Surya Dev before giving it to Arjuna.

More from All

You May Also Like

शमशान में जब महर्षि दधीचि के मांसपिंड का दाह संस्कार हो रहा था तो उनकी पत्नी अपने पति का वियोग सहन नहीं कर पायी और पास में ही स्थित विशाल पीपल वृक्ष के कोटर में अपने तीन वर्ष के बालक को रख के स्वयं चिता पे बैठ कर सती हो गयी ।इस प्रकार ऋषी दधीचि और उनकी पत्नी की मुक्ति हो गयी।


परन्तु पीपल के कोटर में रखा बालक भूख प्यास से तड़पने लगा। जब कुछ नहीं मिला तो वो कोटर में पड़े पीपल के गोदों (फल) को खाकर बड़ा होने लगा। कालान्तर में पीपल के फलों और पत्तों को खाकर बालक का जीवन किसी प्रकार सुरक्षित रहा।

एक दिन देवर्षि नारद वहां से गुजर रहे थे ।नारद ने पीपल के कोटर में बालक को देख कर उसका परिचय मांगा -
नारद बोले - बालक तुम कौन हो?
बालक - यही तो मैं भी जानना चहता हूँ ।
नारद - तुम्हारे जनक कौन हैं?
बालक - यही तो मैं भी जानना चाहता हूँ ।

तब नारद ने आँखें बन्द कर ध्यान लगाया ।


तत्पश्चात आश्चर्यचकित हो कर बालक को बताया कि 'हे बालक! तुम महान दानी महर्षि दधीचि के पुत्र हो । तुम्हारे पिता की अस्थियों का वज्रास्त्र बनाकर ही देवताओं ने असुरों पर विजय पायी थी।तुम्हारे पिता की मृत्यु मात्र 31 वर्ष की वय में ही हो गयी थी'।

बालक - मेरे पिता की अकाल मृत्यु का क्या कारण था?
नारद - तुम्हारे पिता पर शनिदेव की महादशा थी।
बालक - मेरे उपर आयी विपत्ति का कारण क्या था?
नारद - शनिदेव की महादशा।
इतना बताकर देवर्षि नारद ने पीपल के पत्तों और गोदों को खाकर बड़े हुए उस बालक का नाम पिप्पलाद रखा और उसे दीक्षित किया।