Speed Of Light In The ‘Rig Veda’

As per Modern Science the speed of light is 186,000 miles/second

Now read it carefully & get to know the Power of Vedic Science👇

Speed of light was known to Indians in Vedic period and was determined accurately in Rig Veda thousands of yrs ago

It was further elaborated by Sayana ( An influential commentator on the Vedas) in the 14th century AD in his commentaries on Rig Veda.

Many years after that, The velocity of Light was calculated by Maxwell in the 19th century,
In Rig-Veda, there is a hymn which is incredibly close to the information about the speed of light.

तथा च स्मर्यते योजनानां सहस्त्रं द्वे द्वे शते द्वे च योजने एकेन निमिषार्धेन क्रममाण नमोऽस्तुते ।।
"tatha ca smaryate yojananam. sahasre dve dve sate dve ca yojane
ekena nimishardhena kramaman
Namostute."

This means “It is remembered here that Sun (light) traverses 2,202 yojanas in half a nimisha.”
**Nimisharda = half of a nimisha

**In the vedas 'Yojana' is a unit of - Distance and 'Nimisha' is a unit of - Time.

'Arthasastra' defines A Yojana as being equal to 8,000 dhanus, which is equivalent to 9.09 miles
Means 1 Yojana = 8000 Dhanus = 9,09 miles

1 nimisha = 0.2112 seconds (This is a recursive decimal. The wink of an eye is equal to 0.2112 seconds.)

1/2 nimisha = 0.1056 seconds

Thus 2,202 yojanas in half a nimisha is equal to 189,547 miles per second after conversion.
The modern estimate of the speed of light is 186,281.7 miles per second.

Now here comes the Maths Part,
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

**Unit of Vedic Time: Nimisha**

The Moksha Dharma Parva of Shanti Parva in Mahabharata describes Nimisha as follows:
1 nimisha = 0.2112 seconds (This is a recursive decimal. The wink of an eye is equal to 0.2112 seconds.)

1/2 nimisha = 0.1056 seconds

15 Nimisha = 1 Kastha
30 Kashta = 1 Kala
30.3 Kala = 1 Muhurta
30 Muhurtas = 1 Diva-Ratri (Day-Night)
We know Day-Night is 24 hours
So we get 24 hours = 30 x 30.3 x 30 x 15 nimisha
in other words 409050 nimisha

We know 1 hour = 60 x 60 = 3600 seconds

So 24 hours = 24 x 3600 seconds =
86,400

So 409,050 nimisha = 86,400 seconds
**Unit of Vedic 'Distance': Yojana**

Yojana is defined in Chapter 6 of Book 1 of the ancient vedic text “Vishnu Purana” as follows:

10 ParamAnus = 1 Parasúkshma
10 Parasúkshmas = 1 Trasarenu
10 Trasarenus = 1 Mahírajas (particle of dust)
10 Mahírajas= 1 Bálágra (hair’s point)
10 Bálágra = 1 Likhsha
10 Likhsha= 1 Yuka
10 Yukas = 1 Yavodara (heart of barley)
10 Yavodaras = 1 Yava (barley grain of middle size)
10 Yava = 1 Angula (1.89 cm or approx 3/4 inch)
6 fingers = 1 Pada (the breadth of it)
2 Padas = 1 Vitasti (span)
2 Vitasti = 1 Hasta (cubit)
4 Hastas = a Dhanu, a Danda, or pauruSa (a man’s height), or 2Nárikás = 6 feet

2,000 Dhanus = 1 Gavyuti (distance to which a cow’s call or lowing can be heard) = 12,000 feet

4 Gavyutis = 1 Yojana = 9.09 miles
**Now come to the final Part of Calculation of the 'Speed of Light' from the Rig Veda** :

So now we can calculate what is the value of the speed of light in modern units based on the value given as 2202 yojanas in 1/2 nimisha

= 2,202 x 9.09 miles per 0.1056 seconds
= 20,016.18 miles per 0.1056 seconds

= 189,547 miles per second

As per the Rig Veda the speed of light is 189,547 miles per second.

As per modern science the speed of light is 186,000 miles per second!
Source- https://t.co/5GkwOYIvVC

More from Vशुद्धि

क्यूँ मनाया जाता है रक्षाबंधन का पर्व और क्या हैं इस पर्व से जुड़ी, माँ लक्ष्मी और राजा बलि की पौराणिक कथा

कथा भगवान विष्णु के वामन अवतार से जुड़ी है. भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर असुरों के राजा बलि से तीन पग भूमि का दान माँगा, दानवीर बलि इसके लिए सहज राजी हो गये


वामन ने पहले ही पग में धरती नाप ली,तो राजा बलि समझ कि गये कि ये वामन कोई और नहीं बल्कि स्वयं भगवान विष्णु ही हैं. बलि ने विनय पूर्वक भगवान विष्णु को प्रणाम किया और अगला पग रखने के लिए अपने शीश को प्रस्तुत किया. विष्णु भगवान बलि पर प्रसन्न हुए और वरदान माँगने को कहा


तब असुर राज बलि ने वरदान में भगवान विष्णु से आग्रह किया कि वह उनके द्वारपाल बने । भगवान विष्णु ने राजा बलि के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और वह राजा बलि के साथ पाताल लोक चले गए। भगवान विष्णु के कई दिनों तक दर्शन न होने कारण माता लक्ष्मी परेशान हो गई और वह नारद मुनि के पास गई।

नारद मुनि के पास पहुंचकर उन्होंने उनसे पूछा के भगवान विष्णु कहाँ है। जिसके बाद नारद मुनि ने माता लक्ष्मी को बताया कि वह पाताल लोक में हैं और वरदान हेतु राजा बलि के द्वारपाल बने हुए हुए हैं।

तब माता लक्ष्मी के आग्रह पे नारद मुनि ने भगवान विष्णु को वापस लाने का उपाय बताया ।

उन्होंने कहा कि आप श्रावण मास की पूर्णिमा को पाताल लोक में जाएं और राजा बलि की कलाई पर रक्षासूत्र बाँध दें। रक्षासूत्र बाँधने के बाद राजा बलि से उपहार स्वरूप भगवान विष्णु को वापस माँग लें।

तब माता लक्ष्मी ने नारद मुनि की सलाह वैसा ही किया और असुर राज बलि को राखी बाँधी

More from All

कुंडली में 12 भाव होते हैं। कैसे ज्योतिष द्वारा रोग के आंकलन करते समय कुंडली के विभिन्न भावों से गणना करते हैं आज इस पर चर्चा करेंगे।
कुण्डली को कालपुरुष की संज्ञा देकर इसमें शरीर के अंगों को स्थापित कर उनसे रोग, रोगेश, रोग को बढ़ाने घटाने वाले ग्रह


रोग की स्थिति में उत्प्रेरक का कार्य करने वाले ग्रह, आयुर्वेदिक/ऐलोपैथी/होमियोपैथी में से कौन कारगर होगा इसका आँकलन, रक्त विकार, रक्त और आपरेशन की स्थिति, कौन सा आंतरिक या बाहरी अंग प्रभावित होगा इत्यादि गणना करने में कुंडली का प्रयोग किया जाता है।


मेडिकल ज्योतिष में आज के समय में Dr. K. S. Charak का नाम निर्विवाद रूप से प्रथम स्थान रखता है। उनकी लिखी कई पुस्तकें आज इस क्षेत्र में नए ज्योतिषों का मार्गदर्शन कर रही हैं।
प्रथम भाव -
इस भाव से हम व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता, सिर, मष्तिस्क का विचार करते हैं।


द्वितीय भाव-
दाहिना नेत्र, मुख, वाणी, नाक, गर्दन व गले के ऊपरी भाग का विचार होता है।
तृतीय भाव-
अस्थि, गला,कान, हाथ, कंधे व छाती के आंतरिक अंगों का शुरुआती भाग इत्यादि।

चतुर्थ भाव- छाती व इसके आंतरिक अंग, जातक की मानसिक स्थिति/प्रकृति, स्तन आदि की गणना की जाती है


पंचम भाव-
जातक की बुद्धि व उसकी तीव्रता,पीठ, पसलियां,पेट, हृदय की स्थिति आंकलन में प्रयोग होता है।

षष्ठ भाव-
रोग भाव कहा जाता है। कुंडली मे इसके तत्कालिक भाव स्वामी, कालपुरुष कुंडली के स्वामी, दृष्टि संबंध, रोगेश की स्थिति, रोगेश के नक्षत्र औऱ रोगेश व भाव की डिग्री इत्यादि।

You May Also Like