#HindCopper #stocks #StockToWatch #equity
CMP - 124
Entry level - 125-122
Possible conservative Upside - 172
Possible aggressive upside - 211
View invalid below - 109

More from Team MD&ABN

#DeepakNTR made high of 2279 till now.
#TataSteel 1st target is done, 1481 is the high posted till now. Marching well towards 1600 now.
#DeepakNtr From 1875 to 2076 till now.. Marching well towards 2355.

@MD_ABNSTOCKS
#Radico reached our 1st target and is trading at 870 now.

@MD_ABNSTOCKS

More from Hindcopper

#Metals Expecting metals to do well from here. I am marking two levels, first one is bullish above, second one is a weekly closing stop for long trade. Posted about metals earlier as well, so just an update

#TataSteel 1483/1367 #JSWSteel 733/664 #SAIL 128/112 #Nalco 86/71 https://t.co/ENmCqITEmA


#Hindcopper 150/109 #Hindalco 450/399 #Vedl 307/260 #Hindustanzinc 345/293


#GPIL 1420/1084 #Sardaenergy 747 / 614 #JindalPowerSteel 428/357

You May Also Like

दधीचि ऋषि को मनाही थी कि वह अश्विनी कुमारों को किसी भी अवस्था में ब्रह्मविद्या का उपदेश नहीं दें। ये आदेश देवराज इन्द्र का था।वह नहीं चाहते थे कि उनके सिंहासन को प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से कोई भी खतरा हो।मगर जब अश्विनी कुमारों ने सहृदय प्रार्थना की तो महर्षि सहर्ष मान गए।


और उन्होनें ब्रह्मविद्या का ज्ञान अश्विनि कुमारों को दे दिया। गुप्तचरों के माध्यम से जब खबर इन्द्रदेव तक पहुंची तो वे क्रोध में खड़ग ले कर गए और महर्षि दधीचि का सर धड़ से अलग कर दिया।मगर अश्विनी कुमार भी कहां चुप बैठने वाले थे।उन्होने तुरंत एक अश्व का सिर महर्षि के धड़ पे...


...प्रत्यारोपित कर उन्हें जीवित रख लिया।उस दिन के पश्चात महर्षि दधीचि अश्वशिरा भी कहलाए जाने लगे।अब आगे सुनिये की किस प्रकार महर्षि दधीचि का सर काटने वाले इन्द्र कैसे अपनी रक्षा हेतु उनके आगे गिड़गिड़ाए ।

एक बार देवराज इन्द्र अपनी सभा में बैठे थे, तो उन्हे खुद पर अभिमान हो आया।


वे सोचने लगे कि हम तीनों लोकों के स्वामी हैं। ब्राह्मण हमें यज्ञ में आहुति देते हैं और हमारी उपासना करते हैं। फिर हम सामान्य ब्राह्मण बृहस्पति से क्यों डरते हैं ?उनके आने पर क्यों खड़े हो जाते हैं?वे तो हमारी जीविका से पलते हैं। देवर्षि बृहस्पति देवताओं के गुरु थे।

अभिमान के कारण ऋषि बृहस्पति के पधारने पर न तो इन्द्र ही खड़े हुए और न ही अन्य देवों को खड़े होने दिया।देवगुरु बृहस्पति इन्द्र का ये कठोर दुर्व्यवहार देख कर चुप चाप वहां से लौट गए।कुछ देर पश्चात जब देवराज का मद उतरा तो उन्हे अपनी गलती का एहसास हुआ।