हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं यह सभी जानते हैं।

पर अगर आपको बताया जाए कि उनका विवाह हुआ था तो शायद आप सब अचंभित हो जाएंगे।

हैं ना..??!!

तेलंगाना के खम्मम जिले में एक मंदिर है जहां हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला देवी की प्रतिमा प्रतिष्ठित है और आज भी स्थानीय लोग ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को इनके विवाह का उत्सव मनाने हैं। 😇🙏

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर हनुमान जी विवाहित हैं तो ब्रह्मचारी कैसे?! 😅
आइए जानते हैं इसके पीछे का रहस्य...

हनुमान जी को भगवान सूर्य देव से नव निधियों का ज्ञान प्राप्त करना था। सूर्य देव ने ५ निधियों का ज्ञान तो हनुमान जी को से दिया पर शेष ४ के लिए उनके सामने एक समस्या खड़ी हो गई..
उन ४ निधियों का ज्ञान पाने के लिए विवाहित होना अनिवार्य था। हनुमान जी ने कहा कि में तो ब्रह्मचारी हूं मैं कैसे विवाह कर सकता हूं
भगवान सूर्य नारयण ने समाधान बताते हुए कहा कि उन्हे और उनकी पत्नी संध्या देवी को विश्वकर्मा जी की कृपा से एक पुत्री प्राप्त हुई है जिसका नाम सुवर्चला है
सूर्य देव ने कहा कि क्यूंकि सुवर्चला उनके प्रकाश से उत्पन्न हुई हैं, इसलिए उनको हनुमान जी के अलावा कोई और धारण करने में समर्थ नहीं। वे परम तपस्विनी हैं इसलिए विवाहोप्रांत तपस्या में फिर से लीन हो जाएंगी। इस कारण हनुमान जी का ब्रह्मचर्य अखंड रहेगा। समस्या का उचित निराकरण जान कर
हनुमान जी विवाह के लिए स्वीकृति दे दी। और सूर्य देव से नव निधियों का ज्ञान प्राप्त कर लिया। इस प्रकरण का उल्लेख पाराशर संहिता में पाया जाता है।
हनुमान जी और माता सुवर्चला का मंदिर हैदराबाद से लग भग २०० किमी दूर खम्मम जिले में स्थित है।
तो आप भी दर्शन के लिए योजना बना रहे हैं ना?

More from All

You May Also Like

I'm going to do two history threads on Ethiopia, one on its ancient history, one on its modern story (1800 to today). 🇪🇹

I'll begin with the ancient history ... and it goes way back. Because modern humans - and before that, the ancestors of humans - almost certainly originated in Ethiopia. 🇪🇹 (sub-thread):


The first likely historical reference to Ethiopia is ancient Egyptian records of trade expeditions to the "Land of Punt" in search of gold, ebony, ivory, incense, and wild animals, starting in c 2500 BC 🇪🇹


Ethiopians themselves believe that the Queen of Sheba, who visited Israel's King Solomon in the Bible (c 950 BC), came from Ethiopia (not Yemen, as others believe). Here she is meeting Solomon in a stain-glassed window in Addis Ababa's Holy Trinity Church. 🇪🇹


References to the Queen of Sheba are everywhere in Ethiopia. The national airline's frequent flier miles are even called "ShebaMiles". 🇪🇹
I like this heuristic, and have a few which are similar in intent to it:


Hiring efficiency:

How long does it take, measured from initial expression of interest through offer of employment signed, for a typical candidate cold inbounding to the company?

What is the *theoretical minimum* for *any* candidate?

How long does it take, as a developer newly hired at the company:

* To get a fully credentialed machine issued to you
* To get a fully functional development environment on that machine which could push code to production immediately
* To solo ship one material quanta of work

How long does it take, from first idea floated to "It's on the Internet", to create a piece of marketing collateral.

(For bonus points: break down by ambitiousness / form factor.)

How many people have to say yes to do something which is clearly worth doing which costs $5,000 / $15,000 / $250,000 and has never been done before.