SriramKannan77 Authors Abhinav Mani Tripathi

7 days 30 days All time Recent Popular
लाहौर संग्रहालय में हिंदू देवी-देवताओं की दुर्लभ प्रतिमाएँ
इस तथ्य को कितने लोग जानते हैं कि पाकिस्तान के लाहौर नगर के संग्रहालय में हिंदू देवी-देवताओं की दुर्लभ प्रतिमाओं का बहुमूल्य भंडार संग्रहित है। ये प्रतिमाएँ 1000 से लेकर 2000 वर्ष पुरानी है।


पाकिस्तान के निर्माण के बाद वहां यह अभियान चला था कि पुरानी विरासत से पाकिस्तानियों का कोई वास्ता नहीं है। मगर अब वहां पर दृष्टिकोण में तेजी से परिवर्तन आ रहा है। पाकिस्तान के विख्यात पुरातत्ववेता डाॅ. मीर कासिम ने पेशावर में एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा है कि

सभ्यता और संस्कृति एक निरंतर धारा है जिस पर धर्मांतरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यही कारण है कि अब पाकिस्तानी इस्लाम से पूर्व के अपने पूर्वजों को तलाश कर रहे हैं।

Today's post is for Hindus from all over the world especially It is a gift for Hindu friends living in India.
Pakistan and India were one country before 1947. When the two countries were divided, a large number Hindus and Muslims had to migrated After the migration of Muslims and

Hindus, temples in Muslim areas and mosques in Hindu areas were deserted. The temples in the Pakistani region were left untouched, so many of the relics of these temples are kept in the Lahore Museum to preserve.
Different Hindu Gods In Lahore Museum
Due to the recent conflict
#रक्षाबंधन

कल रक्षाबंधन पर 50 साल बाद बन रहा है यह योग, राखी बांधने से पहले जरूर करें ये काम, आइये जानें राखी बांधने का सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त.

हिंदी पंचांग के अनुसार, कल 22 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा तिथि है. सावन पूर्णिमा की तिथि हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है..


इस तिथि को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर #राखी बांधती हैं. पूरे 50 साल बाद इस बार के रक्षा बंधन पर यह चार विशिष्ट योग बन रहें हैं. ऐसे में इस रक्षा बंधन का माहात्म्य अतुलनीय है...

इस लिए बहनें भाई को राखी बांधने से पहले ये काम जरूर कर लें.

कल दि. 21 अगस्त श्रावण मास को पू्र्णिमा एवं रक्षाबंधन अतिशुभ पावन पर्व है। जो कोई भी पूर्णिमा पर व्रत पूजन इत्यादि करता है। उसे सत्यनारायण भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

▪️राखी बंधने से पहले करें ये काम▪️

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा. बहनें सूर्योदय के बाद कभी भी अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं. लेकिन इससे पहले बहनों को चहिये कि वे राखी को भगवान को अर्पित करें. हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक, सबसे पहले देवताओं को राखी बांधकर उनको भोग लगाना चाहिए..

तत्पश्चात भाइयों को राखी बांधें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और बहनों को मनवांछित वरदान देते हैं. भाइयों का घर धन-दौलत से भर देते हैं.

सबसे पहले राखी #भगवान_श्री_गणेश_जी को बांधना चाहिए. उसके बाद अन्य देवों को जैसे भगवान विष्णु, भगवान शिव,भगवान