#Thread
जन्मदिवस विशेष

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 6 अच्छी बातें जो उनसे सीख सकते हैं:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने आप को युथ के अनुसार सबसे अधिक ढाला है। कार्यों को लेकर उनका जुनून, यूथ से लगातार जुड़े रहना, टेक्‍नोलॉजी से अपडेट रहना..

👇👇

जमी से आसमां तक के फैसले उन्होंने इस कदर लिए है कि उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। राजनीति दष्टि को एकतरफ रखते हैं तो उनमें कई सारी ऐसी स्किल्‍स है जो जीवन में हमेशा काम आएगी। तो आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 कौन सी अच्‍छी बातें हैं जो जरूर सीखना चाहिए -

👇👇
1. लीडरशीप स्किल - पीएम मोदी से लीडरशीप स्किल जरूर सीखना चाहिए। एक बार मंच से संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा था कि, 'अपने सबऑर्डिनेट से हमेशा एक घंटा अधिक काम करना चाहिए। ताकि अपने तजुर्बे से तुम उन्हें आगे की रणनीति बता सकों।

👇👇
2.विनम्रता - पीएम मोदी ने हमेशा जगह को देखते हुए अपने भाषण को उस अनुसार प्रस्‍तुत किया। जब देश को गंभीर मुद्दे पर संबोधित करते हैं तब वह कभी उग्र तो एकदम विनम्र भाव में जनता से अपील करते हैं। जब विदेश में भारत को प्रस्‍तुत करते हैं तो उनके प्रजेंटेशन स्किल पूरी तरह से बदल जाती है
जोश से वह भारत को प्रस्‍तुत करते हैं और जब कोई उनसे कोई सवाल करता है तब उसका सहजता और विनम्रता से उत्‍तर देते हैं।

👇👇
3. मास अपील - प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पर्सनालिटी के कारण युथ आइकॉन का टैग भी मिला। वह जनता के बीच में अपने कार्यों, अपने बोलने की कला, जनता से लगातार जुड़े रहने की अलग - अलग कला से मास अपील बन गए।

👇👇
इससे यह सीख मिलती है कि आपकी आयु मायने नहीं करती है लेकिन पर्सनालिटी को हमेशा मैंटेन करके रखें।

4.फिटनेस - आज पीएम मोदी को देखकर सब यहीं कहते हैं कि वह कितने फीट लगते हैं। दरअसल, उनकी इस फीटनेस का राज है योग। योग दिवस की शुरूआत पीएम मोदी की पहल से हुई।

👇👇
27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने UN में सुंयक्‍त राष्‍ट्र महासभा में समूचे विश्‍व को एकसाथ योग करने की बात कही थी। 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार किया गया। साल 2015 से योग दिवस हर साल मनाया जाता है।

👇👇
5.टेक्‍नोलॉजी से लगाव - पीएम मोदी को देखकर उनकी आयु का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन वह टेक्‍नोलॉजी फ्रिक है। राजनीति में तो अच्‍छी पारी वह खेल रहे हैं लेकिन बदलते वक्‍त को देखते हुए टेक्‍नोलॉजी से भी अपडेट हो रहे हैं।

👇👇
अपने UAE की यात्रा के दौरान उन्‍होंने लिखा था 'विज्ञान जीवन है'। वहीं 2014 चुनाव में कैंपेन के दौरान टेक्‍नोलॉजी का उन्‍होंने बखूबी इस्‍तेमाल किया था।

👇👇
6.बोलने की कला - अगर आप सच में स्पिकिंग स्किल को सुधारना चाहते हैं तो पीएम नरेंद्र सबसे अच्‍छा उदाहरण है। बिल गेट्स ने एक कहा था, '21वीं सदी में प्रजेंटेश स्किल सबसे महत्‍वपूर्ण स्किल है।

#जन्मदिन_की_हार्दिक_शुभकामनाएं_मोदी_जी
#HappyBirthdayModiji
#जय_हिंद
#वंदेमातरम
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

More from Shrimali 🇮🇳

More from All

You May Also Like

Oh my Goodness!!!

I might have a panic attack due to excitement!!

Read this thread to the end...I just had an epiphany and my mind is blown. Actually, more than blown. More like OBLITERATED! This is the thing! This is the thing that will blow the entire thing out of the water!


Has this man been concealing his true identity?

Is this man a supposed 'dead' Seal Team Six soldier?

Witness protection to be kept safe until the right moment when all will be revealed?!

Who ELSE is alive that may have faked their death/gone into witness protection?


Were "golden tickets" inside the envelopes??


Are these "golden tickets" going to lead to their ultimate undoing?

Review crumbs on the board re: 'gold'.


#SEALTeam6 Trump re-tweeted this.
1/ I wanted to show you some sneak peek this week, but instead we DEPLOYED TO PRODUCTION 🔥😄

If you’re a creator, get an invite here 👉 https://t.co/D8H6g8TL9o

Week 2 highlights: our first ever podcast 🎙, meeting @Jason 🦄, shipping @BREWdotcom alpha 🚢 & laptop stickers!


2/ First off, thanks for the mind-blowing response last week (120k+ views 😲 omgwtfasdasd!)… absolutely pushed us to get the product out there.

also, there’s something magical about watching people try a buggy product and fixing it on the go 🤓


3/ Thanks @JasonDemant for inviting us to grab some behind the scenes at @LAUNCH.

As a huge fan and avid listener of the @TWistartups show🎙, it was great watching @Jason do his thing live!


4/ 🎙@domainnamewire invited us to chat about acquiring https://t.co/GOQJ7L2faV domain and that was officially our first podcast ever. Check it out here: https://t.co/eusVCOlUSb.

You nailed it your first time, Maddy! 🍻 Thanks for having us on the show, Andrew.

5/ Great news: Brew partnered with @Tipalti to enable payouts for creators everywhere (unlike @kickstarter which only support 26 countries).

Platforms like Twitch use Tipalti to payout instantly and via multiple methods like Check, PayPal, local bank transfer, etc.