Authors Hitesh Pandya ▪︎ હિતેષ પંડયા

7 days 30 days All time Recent Popular
1️⃣ #KashmiriPandits के खिलाफ आतंकवाद का ये खूनी खेल शुरू हुआ था साल 1986-87 में, जब सलाहुद्दीन और यासीन मलिक जैसे आतंकवादियों ने J&K का चुनाव लड़ा॥

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनी लेकिन वहां हुकूमत चल रही थी आतंकवादियों और अलगाववादियों की. #KashmirExodus1990


2️⃣ चुनावों में हार से नाख़ुश यासीन मलिक का संगठन JKLF (Jammu Kashmir liberation front) जो “भारत से अलग” होना चाहता था उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर घाटी में “आतंकी प्रवृत्ति को बढ़ाकर कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी से निकालने के षडयंत्र” के तहत अपने संगठन को विस्तृत करना शुरू किया॥


3️⃣
पाकिस्तान की मदद से JKLF ने अपने सदस्यों को POK मैं आतंकवाD की ट्रेनिंग दिलवाई,हथियार मुहैया करवाये JKLF ने कश्मीर घाटी के लोगों को भारत और कश्मीरी पंडितों के ख़िलाफ़ भड़काना शुरू किया, हालात यहाँ तक बिगाड़ दिए थे की JKLF के आतंकी घाटी की गलियों में AK-47 लेके घूमते थे!


4️⃣1988 अंत तक JKLF ने भारत से कश्मीर को आज़ाद कर ISLAM!C RULE (निज़ाम-E-मुस्तफ़ा) स्थापित करने के लिए अपनी आतंकी गतिविधियों को तेज कर दिया, कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडित Minority मे थे; जो कश्मीरी पंडित भारत के साथ रहने की बात करता था उसको को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी॥

5️⃣ तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कश्मीर घाटी में जिहाD को बढ़ावा देने के लिए POK में सैकड़ों कश्मीर घाटी के उग्रवादियों को Training देकर आतंकी बनाया और हथियार मुहैया कराए गए॥ कश्मीरी पंडितों में डर फैला कर घाटी से निकालने के लिए TARGET करना शुरु हो चुका था॥
Thread 1/6
🩸 मोदी सरकार द्वारा Declassify की गई #NetajiSubhashChandraBose से जुड़ी फ़ाइलों से अंग्रेजों की एक ऐसी काली करतूत का पता चला जिससे आप यह अंदाज़ा लगा सकते हो की 18 August 1945 के बाद अपनी सार्वजनिक उपस्थिति भी नहीं दिखाने वाले नेताजी से “ब्रिटिश हुकूमत” कितना डरती थी !


2/6
"क़दम क़दम बढ़ाये जा" नेताजी सुभाष चंद्र बोस की “आज़ाद हिंद फ़ौज” (INA-INDIAN NATIONAL ARMY) का Regimental Quick Marching गीत था॥ इस अमर गीत के Lyrics वंशीधर शुक्ला ने लिखे थे और INA के Band master राम सिंह ठाकुर द्वारा इस गीत को compose किया गया था॥#NetajiSubhashChandraBose


3/6
इस गीत की लोकप्रियता अपने चरम पर थी ! British Raj में “Royal Indian Navy”, “Royal Indian Airforce”, “British Indian Army” के Soldiers भी INA के इस Marching Song से काफ़ी प्रभावित थे॥ अंग्रेज समझ गये की इस गीत से Soldiers और Civilians सब में विद्रोह की भावना बढ़ती जा रही है॥

4/6
तब संगीत ग्रामोफ़ोन से सुनते थे, नेताजी की Declassify की गई FILES से पता चला कि अंग्रेजों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद INA गीत 'कदम कदम बढ़ाए जा' को देशद्रोही माना था और कोलकत्ता स्थित ब्रिटिश ग्रामोफोन कंपनी को इसकी रिकॉर्डिंग पर प्रतिबंध लगाया था #NetajiSubhashChandraBose

5/6
प्रतिबंध के बावजूद भी इस लोकप्रिय गीत के Records बॉम्बे(आज का मुंबई) में रिकॉर्डिंग होकर कोलकाता समित पूरे भारत में आग की तरह फैल रहे थे। यहाँ तक कि ब्रिटिश ग्रामोफोन कंपनी ने भारी Demand के चलते ब्रिटिश गवर्नमेंट को अपने लिए इस प्रतिबंध को हटा देने के लिए पत्र भी लिखा था॥