LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @RahulGandhi

There is a tragedy unfolding in our country today, the Govt wants to ignore this tragedy, it wants to misinform people but the truth is that a huge tragedy is unfolding: Shri @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
What we are seeing, in industry after industry be it airports, infrastructure, telecom, retail, across the board, what we are watching is the development of massive monopolies in this country. 3-4-5 people are now owning this country: Shri @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
This country is now owned by a limited small group of people who I term as crony capitalists who have a close relationship with the PM and who provide the PM with media support: Shri @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
Biggest business in India is agriculture, 60% of our people are in agriculture & in terms of value, agriculture is by far the biggest hit. Agriculture is not just what the farm grows, it's the machinery that moves that produce, the structure of how it is sold: Shri @RahulGandhi
The last bastion that was protected by monopoly is being overrun. 3 new laws have been passed, they are designed to destroy Indian agriculture, by destroying mandis, by destroying essential commodities act & by making sure that no Indian farmer can go to court: Shri @RahulGandhi
The country itself is not able to understand what is happening. The result of this is going to be 3-4 people are going to own entire agriculture system. Farmers will not get the value they deserve, mandi system will be destroyed: Shri @RahulGandhi #RahulGandhiWithFarmers
3-4 businessmen will be able to store millions and millions of tons of wheat, rice, other essential commodities and my friends in the middle class, you will be paying prices you have never imagined: Shri @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
The rice, the wheat you buy comes to you at the rate it comes because of the APMC, so this is not an assault on the farmers, this is an assault on the middle class and every youngster that will not be able to find a job: Shri @RahulGandhi #RahulGandhiWithFarmers
This is what I want to tell youngsters, realise your independence is being taken away, realise this happened before and we fought this and everything that we have today is because of the fight that we fought and the exact same thing is happening to India, today: Shri @RahulGandhi
अगर आप पिछले 6-7 साल को देखें तो हर इंडस्ट्री में उन्हीं चार-पाँच लोगों का एकाधिकार बन रहा है। एयरपोर्ट या टेलीकॉम देखिए, जहां भी आप देखेंगे तो इन्हीं लोगों का एकाधिकार है : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
इस देश के 4-5 नए मालिक है। आज तक खेती में एकाधिकार नहीं था। आज तक हिंदुस्तान के खेतों का फायदा किसानों, मजदूरों, मिडिल क्लास और गरीबों को जाता था : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
कैसे एक पूरा ढांचा था जो इन लोगों की रक्षा करता था। उसमें मंडियाँ और आवश्यक वस्तु अधिनियम शामिल था, लीगल सिस्टम शामिल था। ये तीन कानून खेती में एक बार फिर से आज़ादी से पहले वाली हालत करने जा रहे हैं : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
4-5 लोगों के हाथ में पूरे कृषि हिंदुस्तान की खेती का ढांचा नरेंद्र मोदी जी दे रहे हैं। इसलिए किसान बाहर सड़कों पर खड़े हैं : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
हमारे मिडिल क्लास भाइयों और युवाओं को समझना होगा कि किसान अपनी रक्षा नहीं कर रहे हैं बल्कि वो आपकी और आपके भोजन की रक्षा कर रहे हैं : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
हम सभी को किसानों को अपना पूरा का पूरा समर्थन देना है। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
सरकार और उनका अहंकार समझता है कि किसानों को थकाया जा सकता है, उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है। किसानों को ना तो थकाया जा सकता है, ना उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
प्रधानमंत्री से ज्यादा समझ हिंदुस्तान के किसान को है कि क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है। यही सच्चाई है और इसका एक ही उपाय है कि इन तीन काले क़ानूनों को वापस लेना पड़ेगा : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers
सरकार किसानों को भटकाने की कोशिश कर रही है। सरकार किसानों से कह रही है कि, बात करिए हमसे। 9-10 बार की बातचीत हो चुकी है लेकिन सरकार इसे घसीटते जा रही है : श्री @RahulGandhi
#RahulGandhiWithFarmers

More from India

You May Also Like

हिमालय पर्वत की एक बड़ी पवित्र गुफा थी।उस गुफा के निकट ही गंगा जी बहती थी।एक बार देवर्षि नारद विचरण करते हुए वहां आ पहुंचे।वह परम पवित्र गुफा नारद जी को अत्यंत सुहावनी लगी।वहां का मनोरम प्राकृतिक दृश्य,पर्वत,नदी और वन देख उनके हृदय में श्रीहरि विष्णु की भक्ति अत्यंत बलवती हो उठी।


और देवर्षि नारद वहीं बैठकर तपस्या में लीन हो गए।इन्द्र नारद की तपस्या से घबरा गए।उन्हें हमेशा की तरह अपना सिंहासन व स्वर्ग खोने का डर सताने लगा।इसलिए इन्द्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को उनके पास भेज दिया।वहां पहुंच कामदेव ने अपनी माया से वसंतऋतु को उत्पन्न कर दिया।


पेड़ और पौधों पर रंग बिरंगे फूल खिल गए और कोयलें कूकने लगी,पक्षी चहकने लगे।शीतल,मंद,सुगंधित और सुहावनी हवा चलने लगी।रंभा आदि अप्सराएं नाचने लगीं ।किन्तु कामदेव की किसी भी माया का नारद पे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।तब कामदेव को डर सताने लगा कि कहीं नारद क्रोध में आकर मुझे श्राप न देदें।

जैसे ही नारद ने अपनी आंखें खोली, उसी क्षण कामदेव ने उनसे क्षमा मांगी।नारद मुनि को तनिक भी क्रोध नहीं आया और उन्होने शीघ्र ही कामदेव को क्षमा कर दिया।कामदेव प्रसन्न होकर वहां से चले गए।कामदेव के चले जाने पर देवर्षि के मन में अहंकार आ गया कि मैने कामदेव को हरा दिया।

नारद फिर कैलाश जा पहुंचे और शिवजी को अपनी विजयगाथा सुनाई।शिव समझ गए कि नारद अहंकारी हो गए हैं और अगर ये बात विष्णु जी जान गए तो नारद के लिए अच्छा नहीं होगा।ये सोचकर शिवजी ने नारद को भगवन विष्णु को ये बात बताने के लीए मना किया। परंतु नारद जी को ये बात उचित नहीं लगी।